सार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एसटीएफ की इकाई गठित करने का निर्देश दिया है। ये निर्देश गृह विभाग की बैठक के दौरान दिया गया है। इस यूनिट को केंद्रीय पुलिस बल/भारतीय सेना से प्रशिक्षित करवाया जाएगा।
अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद के समक्ष गृह कारागार, सचिवालय प्रशासन, होमगार्ड, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण देखा। इसी के साथ अफसरों को आगामी 100 दिनों में अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स की इकाई गठित करने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण भी होगा विशेष
इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) की नई टीम को लेकर आगामी 100 दिन में ऊर्जावान, दक्ष और समर्पित कार्मिकों का चयन भी किया जाए। इनका प्रशिक्षण केंद्रीय पुलिस बल और भारतीय सेना के सहयोग से हो। इन्हें स्नाइपर ट्रेनिंग भी दिलाई जाए। इनके आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी के लिए एडवेंचर कोर्स भी कराया जाए।
112 के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने का निर्देश
यूपी 112 के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने और 10 मिनट तक किए जाने को लेकर भी प्रयास करने को कहा गया। सीएम ने कहा कि पुलिस, अभियोजन के संगठन के लिए चरणबद्ध रूप से सिंगल विडों की व्यवस्था को लागू किया जाए। कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत करने की दिशा में मिर्जापुर, जालौन, बलरामपुर में एक-एक महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जाए। इसको लेकर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है।
कानून व्यवस्था ने प्रस्तुत किया मॉडल
सीएम ने कहा कि यूपी ने बीते पांच वर्षों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत किया है। प्रदेश से संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। अवैध रूप से अर्जित 2081 करोड़ की संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है। माफियाओं पर मुकदमा दर्ज हो रहा है। प्रदेश के 25 करोड़ की सुरक्षा और सम्मान के लिए पुलिस 24*7 मुस्तैद है।