सार
राजस्थान के कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं को योगी सरकार ने उनके घर तक पहुंचाया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उन्ही में से कुछ छात्र-छात्राओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया और उनका हालचाल लिया
लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद हुए लॉकडाउन में तमाम लोग जगह-जगह फंस गए थे। इसी में राजस्थान के कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं को योगी सरकार ने उनके घर तक पहुंचाया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उन्ही में से कुछ छात्र-छात्राओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया और उनका हालचाल लिया। सीएम योगी ने अपने कार्यालय लोकभवन में प्रदेश के कोने-कोने में अपने घरों में बैठे छात्र-छात्राओं से संवाद किया।
छात्र-छात्राओं से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के 200 से ज्यादा देश इस महामारी की चपेट में हैं। हम लोग भाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही समय पर कदम उठाया। मै धन्यवाद देता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जिन्होंने 135 करोड़ लोगों की भलाई के लिए समय पर कदम उठाए। इसको लेकर देश में मार्च प्रथम सप्ताह में ही अलर्ट जारी हो गया था। इसी के कारण भारत इस महामारी की चपेट में आने से बचा है।
सीएम ने छात्रों से होम क्वारंटाइन का पालन करने की किया अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं से होम क्वॉरंटाइन का पूरी तरह पालन करने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव और जागरूकता बेहद जरूरी है। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने विद्याॢथयों से ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से भविष्य में पढ़ाई के विषय पर भी चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि जहां भी लापरवाही बरती गई है, वहां संक्रमण उतनी ही तेजी से फैला है। आप सभी लोग अपने घरों में रहें। साथ ही पास पड़ोस के लोगों को इस महामारी के दुष्पिरिणाम से अवगत करा दें। हमेशा मास्क लगाकर रहें और घर के अंदर भी फिजिफल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश भी महामारी से परेशान
सीएम योगी ने कहा इस महामारी से सबसे अधिक वही पीडि़त हैं तो अपने को दुनिया की सर्वशक्तिमान ताकत मानते थे, उनकी स्थिति आप देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी किसी का चेहरा, जाति या धर्म नहीं देखती है। आप लोगों को सावधानी बरतनी होगी। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, इससे आप सभी लोग भली भांति अवगत होंगे। आप सभी देश का भविष्य हैं, आप लोग सुरक्षित रहने के साथ घर के लोगों तथा पास पड़ोस को भी सुरक्षित रखें।
छात्रों ने सीएम को बोला थैंक्यू
सीएम योगी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे छात्रों ने सीएम योगी को थैंक्यू कहा। उन्होंने सीएम योगी को उन्हे लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा से निकालकर उनके घर तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद कहा। सीएम योगी ने भी सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य कामना की।