सार

आजमगढ़ में लोकसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ ने चक्रपानपुर में जनसभा को संबोधित किया है।

आज़मगढ़ : उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ में लोकसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ ने चक्रपानपुर में जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने आरोप लगाया है कि सपा, धोखा देती है। उन्होंने कहा कि जब आजमगढ़ को सहारे की जरूरत थी, तो मझधार में छोड़कर गायब हो गए।

आज़मगढ़ में सपा पर गरजे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि "जिसे आप चुनते थे, वे विकास तो नहीं कर पाए और आपके सामने पहचान का संकट भी खड़ा कर दिया है। जब फिर से सहारा देने की जरूरत थी तो आजमगढ़ को मजधार में छोड़कर भाग कर गायब हो गए। समाजवादी पार्टी की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है। लेकिन, हमने आजमगढ़ के विकास को काशी और गोरखपुर के विकास के तर्ज पर आगे बढ़ाने का काम किया है और ईमानदारी के साथ किया है। आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ दिया गया है।"

सीएम के साथ डिप्टी सीएम ने भी संभाली प्रचार की कमान
यूपी की आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा में उपचुनाव होना है। इसको लेकर बीजेपी समेत सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। एक ओर आज़मगढ़ में यहां सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया, वहीं रविवार को रामपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि आजमगढ़ से लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिनेश लाल निरहुआ को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं रामपुर से पार्टी ने घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाकर लड़ाई को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया है। आजमगढ़ में 23 जून को वोटिंग है। 26 जून को नतीजे आएंगे। आजमगढ़ सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।

ललितपुर: रेलवे ट्रैक पार कर रही बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए