सार

प्रयागराज में चकिया स्थित अतीक अहमद के घर पर PDA ने दो जेसीबी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ दोपहर को कार्रवाई शुरू की। इससे पहले भी अतीक अहमद के चकिया स्थित इस अवैध प्रॉपर्टी को PDA ने ध्वस्त किया था और 5000 वर्ग मीटर की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया गया। 

प्रयागराज: योगी सरकार 2.0 के गठन होते ही अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलने लगा है। माफिया अतीक अहमद की अवैध संपति के निर्माण में एक बार फिर योगी सरकार का बुलडोजर चलाया गया है। शहर में अतीक अहमद के एक घर को प्रशासन ने गिराया था,  जिसपर अतीक ने हाल ही में कुछ अवैध निर्माण करा लिए थे। चकिया स्थित अतीक अहमद के घर पर PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) ने दो जेसीबी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ दोपहर 3:15 बजे कार्रवाई शुरू की। इससे पहले भी अतीक अहमद के चकिया स्थित इस अवैध प्रॉपर्टी को PDA ने ध्वस्त किया था और 5000 वर्ग मीटर की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया गया। बताया जा रहा है कि चुनाव के आसपास हुए निर्माण को लेकर प्रशासनिक अफसर लगातार अपनी कार्यवाही कर रहे थे।

सोमवार को प्रयागराज के अधिकारियों के आदेश पर अतीक के इस अवैध निर्माण को गिराया गया। इसके अलावा अतीक अहमद के कुछ सहयोगियों की संपत्तियों पर भी ऐक्शन किया जा रहा है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि वह अतीक के इंटर स्टेट गैंग पर सख्ती के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं। बता दें कि पूर्व में भी अतीक के तमाम अवैध भवनों पर प्रयागराज प्रशासन का बुलडोजर चला था। इसके अलावा उसकी तमाम संपत्तियों को जब्त भी किया गया था। अतीक अहमद की दूसरी प्रॉपर्टी पर भी कार्रवाई होनी है।

पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी PDA ने 
इस कार्रवाई ने पहले से ही PDA ने पूरी तैयारी कर ली थी। अतीक अहमद भले ही सलाखों के पीछे हो लेकन उसके अवैध संपत्तियों पर सरकार की नजर है। PDA के अधिकारियों के अनुसार चकिया के पास कौशांबी रोड से केसरिया जाने वाली सड़क पर करीब पांच हजार वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर अतीक ने बहुत पहले ही कब्जा कर लिया था। बिना नक्शा पास कराए इस जमीन में दो मंजिल आलीशान भवन भी बनाया गया है। जिसे अब धवस्त कर दिया गया है।

PDA सचिव- कुछ करीबियों के भी अवैध निर्माण किए गए है चिन्हित  
चकिया इलाके में ही माफिया अतीक के कुछ करीबियों का भी अवैध निर्माण है, जिसे चिन्हित कर लिया गया है। ऐसा PDA सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है। उन्होंने कहा कि उसे भी धवस्त कराया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ सालों में अतीक अहमद और उसके करीबियों के करीब 250 करोड़ की अवैध संपत्तियों को धवस्त कराया जा चुका है। शनिवार को भी PDA की ओर से सुलेमसराय इलाके में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कराया जा चुका है।

विशेष कार्य अधिकारी आलोक पांडे- मार्केट में कीमत करीब 100 करोड़ रुपए 
PDA के विशेष कार्य अधिकारी आलोक पांडे ने बताय कि भीटी में खालिद जफर ने करीब 45 बीघे में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रखी है। जिस पर बाउंड्री भी बनी है। उसकी मार्केट में कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। खालिद जफर माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदाकर बताया जाता है। PDA के दो बुलडोजर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने इस बाउंड्री को तोड़ दिया है। आलोक आगे कहते है कि जिन्होंने बिना जांच पड़ताल के खालिद से प्लाट खरीदा है, उनका भी दोष है। अगर उन लोगों ने PDA से नक्शा पास कराया तो घर बनाने की इजाजत दी जाएगी। लेकिन अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराए जिन्होंने प्लाटिंग की है उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

केंद्र सरकार के CUET फैसले के पक्ष में आया ABVP, राष्ट्रीय महामंत्री बोलीं- छात्रों के हित में हैं फैसला

केंद्र सरकार के CUET फैसले के पक्ष में आया ABVP, राष्ट्रीय महामंत्री बोलीं- छात्रों के हित में हैं फैसला