सार
कानपुर में कोरोना पाजिटिव मरीज के परिजनों को क्वारंटीन करने गई मेडिकल टीम व पुलिसकर्मियों के साथ हुई हिंसा पर सीएम योगी बेहद नाराज हैं । सीएम योगी ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
लखनऊ( Uttar Pradesh). कानपुर में कोरोना पाजिटिव मरीज के परिजनों को क्वारंटीन करने गई मेडिकल टीम व पुलिसकर्मियों के साथ हुई हिंसा पर सीएम योगी बेहद नाराज हैं । सीएम योगी ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना योद्धाओं पर हमले जैसा कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने हमले के दोषियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट, एपिडेमिक एक्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, गैंगस्टर और आइपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में मेडिकल टीम और पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। सीएम ने कहा, कानपुर में हमलावरों को तत्काल चिन्हित किया जाए और किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाये। सभी दोषियों पर गैंगस्टर और NSA के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने आलाधिकारियों से बात कर मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है । सीएम ने कहा है कोरोना से चल रही जंग में दिन-रात लगे हुए सुरक्षाकर्मी, स्वच्छता कर्मी और कोरोना वॉरियर्स पर अगर कोई भी व्यक्ति हमला करता है तो उसे सात वर्ष की सजा और पांच लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतना होगा। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर में कुछ लोगों ने दुस्साहस किया है। इसके पीछे जो भी लोग हैं, सबके ऊपर सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं।
कोरोना पीड़ित परिवार के 9 लोगों को लेने गई थी मेडिकल टीम
कानपुर में हॉटस्पॉट बजरिया थाना क्षेत्र के जुगियाना में बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे मेडिकल टीम पुलिस के साथ एक कोरोना पीड़ित के परिवार के 9 सदस्यों को क्वारंटीन करने के लिए लेने गई थी। टीम जैसे ही सभी को लेकर निकल ही रही थी कि भीड़ ने हंगामा कर विरोध करना शुरू कर दिया। भीड़ ने मेडिकल टीम को खदेड़ दिया। जिसके बाद पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और भारी संख्या में पीएसी पहुंची तो पुलिस-पीएसी पर भी पथराव हुआ । हांलाकि पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर लिया। पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों पर बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया। घटना के बाद इलाके में को देखते हुए हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।
अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंच स्थिति पर पाया नियंत्रण
करीब बीस मिनट बाद भारी पुलिस और पीएसी बल पहुंचा तब आमने-सामने दोनों तरफ से पथराव हुआ। आखिर में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को दौड़ाया तब भीड़ छंटी। घटना की सूचना पर डीआईजी अनंत देव, एसपी पश्चिमी डॉ अनिल कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कल्याणपुर के मसवानपुर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि बजरिया के जुगियाना निवासी मरीज के परिवार के नौ लोग उसके संपर्क में रहे हैं। उन्हें को क्वारंटीन करने के लिए मेडिकल टीम मौके पर गई थी।