सार
योगी सरकार की तरफ से एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने की तैयारी पहले ही कर ली गई थी। इसके साथ ही यूपी केंद्र से आर्थिक पैकेज एलान हुआ, जिसके तत्काल बाद लॉकडाउन अवधि में भी इतनी बड़ी धनराशि का लोन देने वाला पहला राज्य बन गया है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । केंद्र सरकार से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के लिए आर्थिक पैकेज मिलने के 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में एमएसएमई सेक्टर के 56 हजार 754 उद्यमियों को एकमुश्त 2002 करोड़ के लोन बांट दिया है। साथ ही सीएम योगी ने महाभियान भी शुरू किया है। इसके तहत यूपी आइए, उद्योग लगाइए और 1000 दिनों की समयावधि के भीतर आखिरी सौ दिनों में आवेदन कर तय एनओसी पाइए का मंत्र दिया गया है। इसमें पर्यावरण नियमों को छोड़, बाकी नियमों का सरलीकरण किया गया है। उद्यमियो के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए हर हाथ को रोजगार देने का ये महाभियान है।
अब चीन से न आएं गौरी-गणेशः सीएम
सीएम ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद पर विशेष फोकस है। इस मुहिम से जुड़ने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की कोशिश की जा रही है। हमारी कोशिश है अब दीपावली में चीन से गौरी गणेश की मूर्तियां न आएं। गोरखपुर के टेराकोटा में चीन से बेहतर मूर्तियां बनाने का हुनर है। देश का सबसे बड़ा एमएसएमई सेक्टर यूपी में है।
कामगारों, श्रमिकों को यूपी की ताकत बनाएंगे
सीएम योगी ने कहा कि हम कामगारों व श्रमिकों को यूपी की ताकत बनाएंगे। ये हमारे लिए पलायन का कलंक हटाने का भी बड़ा अवसर है, इसलिए हम कामगारों व श्रमिकों की घर वापसी सुनिश्चित कराने के साथ ही उनकी स्किलिंग की स्केलिंग भी कर रहे हैं।