सार
यूपी के मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों की इस करतूत से चिकित्सा विभाग शर्मसार होने के मजबूर है। पैसा कमाने के चक्कर में आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते है। जिले में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की हालत बिगड़ने लगी।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। लोगों का मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर सबकी जान बचाते है तो वहीं झोलाछाप डॉक्टर बनकर बैठे कमाई करने वाले लोग कुछ न जानते हुए भी लोगों का इलाज कर रहे हैं। यह मामला जिले का है जहां पर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से ऐसी वारदात सामने आई है।
गलत इंजेक्शन से बिगड़ी महिला की हालत
शहर के कोकापुर रोड अफगानपुर चौराहे में राज मेडिकल नाम का क्लीनिक है जहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक महिला को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। झोलाछाप की लापरवाही के चलते महिला को गलत इंजेक्शन देने से उसकी तबियत बिगड़ने लगी। महिला ने आरोप लगाया है कि उसको इंजेक्शन देने के बाद उसका पूरा हाथ सुन्न होने के साथ काला पड़ गया था। जिसके बाद अन्य जगहों पर दिखाने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला के हाथ को काटने की सलाह तक दे डाली।
महिला के बताने के बावजूद दिखाई लापरवाही
झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा महिला को गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। पीड़ित महिला पूजा ने अपनी हाथ में हो रही समस्या को लेकर बताया भी लेकिन उसके बावजूद उससे कहा कुछ नहीं है घर जाओ। पीड़ित महिला की हालत खराब होने के बावजूद इतनी लापरवाही दिखाई। लेकिन महिला के परिजनों ने दूसरी जगह दिखाने का निर्णय लिया तो स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके हाथ को काटने की सलाह दी।
करीब 16 दिनों बाद दिल्ली के अस्पताल से आई वापस
पीड़ित महिला पूजा शहर के अस्पतालों के चक्कर काटते हुए दिल्ली के सफदारगंज अस्पताल पहुंची। जहां करीब 16 दिन इलाज चलने के बाद वह वहां से वापस लौटी। एक गलत इंजेक्शन की वजह से उसकी यह हालत होगी उसने कभी सोचा भी नही था।
सीएमओ से की शिकायत, अस्पताल हुआ सील
शहर के सिविल लाइंस इलाके के सीएमओ कार्यालय पर पहुंचकर पीड़ित पति पत्नी ने की शिकायत। जिसके बाद सीएमओ ने झोलाछाप का अस्पताल को सील करा दिया है। साथ ही एफआईआर का भी आदेश दिया है और कहा है कि विस्तृत जांच पर कार्रवाई की जाएगी।
एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग
इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम