सार
एसपी अंकित मित्तल का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को गठित कर दिया गया है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
चित्रकूट । कांग्रेस नेता अशोक और उसके भतीजे शुभम की हत्या कर दी गई। आरोप है कि घर के पास शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। इससे चाचा-भतीजे की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को जलाकर राख कर दिया। यह घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धपुर गांव में मंगलवार रात की है।
एसपी ने कही ये बातें
एसपी अंकित मित्तल का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को गठित कर दिया गया है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
आरोपी के घर को लगाई आग
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ कर घर में आग लगा दी। इससे पूरा घर जल कर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया।
लाइसेंसी बंदूक से मारी है गोली
कांग्रेस नेता अशोक अपने भतीजे शुभम के साथ अपने दूसरे घर खाना खाने के लिए जा रहा थे, तभी कमलेश रैकवार अपने घर के बाहर शराब पी रहा था और गाली गलौज कर रहा था। इसका विरोध कांग्रेस नेता ने किया, जो उसे नागवार गुजरा। आरोप है कि कमलेश रैकवार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।