सार
सोमवार को सामने आए कोरोना के आंकड़ों में एक बार फिर देखी गई इस बढ़त के बाद प्रदेश सरकार ने एनसीआर के जिलों के साथ राजधानी लखनऊ में मास्क को अनिवार्य करने का फैसला लिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Covid 19) के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते प्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से विभागीय अफसरों को कड़ाई के साथ आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं। प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में हो रही बढ़ोतरी का असर एनसीआर के जिलों में खास तौर पर देखा जा रहा है। सोमवार को सामने आए कोरोना के आंकड़ों में एक बार फिर देखी गई इस बढ़त के बाद प्रदेश सरकार ने एनसीआर के जिलों के साथ राजधानी लखनऊ में मास्क को अनिवार्य करने का फैसला लिया है।
सीएम योगी ने 7 जिलों में मास्क को अनिवार्य करने के दिए निर्देश
एनसीआर के जिलों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान अफसरों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है। जिसके चलते एनसीआर के जिलों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। इन जिलों में वैक्सीनेशन से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए।
गौतमबुद्ध नगर में 65 नए मरीज आए सामने
यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हुए कोरोना आकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है। विगत 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही 29 लोग इलाज के बाद ठीक होकर कोरोना मुक्त भी हुए।