सार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट से सृष्टि के सिर पर वार की बात सामने आई। हाथ और शरीर के कुछ और हिस्सों में भी चोट का जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में है। जिसके आधार पर पुलिस ने वेद प्रकाश सिंह को आरोपी बनाई है।
लखनऊ (Uttar Pradesh)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर कमांडो वेद प्रकाश सिंह का परिवार बेटी सृष्टि की मौत को लेकर झूठ बोल रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर शक के आधार पर पिता वेद प्रकाश सिंह पर हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि सृष्टि सिंह की सोमवार को संदिग्ध हालात में विकासनगर के सरकारी घर में मौत हो गई थी।
मौत के बाद सुनाई थी ये कहानी
सृष्टि की मौत को परिजन आत्महत्या बता रहे थे। वे कह रहे थे कि 10वीं की छात्रा सृष्टि ने पिता की सर्विस ग्लाक पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस परिजनों के बयान के मुताबिक इसे परीक्षा के दबाव के चलते आत्महत्या का मामला मान रही थी। पुलिस ने मौके से पिस्टल और गोली भी बरामद की थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिजनों की थ्योरी को बदल दिया। शव में कहीं भी गोली के निशान नहीं मिले, जबकि परिजनों के मुताबिक सृष्टि ने सिर में गोली मारी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बातें आईं सामने
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट से सृष्टि के सिर पर वार की बात सामने आई। हाथ और शरीर के कुछ और हिस्सों में भी चोट का जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में है। जिसके आधार पर पुलिस ने वेद प्रकाश सिंह को आरोपी बनाई है।
आत्महत्या की थ्योरी खत्म
लखनऊ के डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक ही आगे कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस डीसीपी नॉर्थ के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली का घाव न मिलने से आत्महत्या की थ्योरी खत्म हो गई है।