सार
यूपी के पूर्वी इलाकों में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। कई दिनों से हो रही लगातार बारिश में पिछले 48 घंटों में अंबेडकरनगर में मकान ढहने से छह लोगों की मौत हो चुकी है।
अंबेडकरनगर (Uttar Pradesh). यूपी के पूर्वी इलाकों में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। कई दिनों से हो रही लगातार बारिश में पिछले 48 घंटों में अंबेडकरनगर में मकान ढहने से छह लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन राहत बचाव में जुटा है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बता दें, पूर्वांचल में कच्चे मकान गिरने से मलबे में दबकर अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के चकौरा गांव के रहने वाले संदीप पत्नी बंदना के साथ अपने खपरैल के बने मकान में शनिवार रात सो रहे थे। बगल में बने मकान की मिट्टी की दीवार अचानक संदीप के घर की छत पर गिरी, जिससे सारी खपरैल संदीप और उसकी पत्नी के उपर गिर गई। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। यही नहीं, मृतका के पेट में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई।
वहीं, राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर रुपई पट्टी गांव में कच्चे मकान के अचानक गिरने की चपेट में आने से 25 साल के दीपक की मौत हो गई। इसी इलाके के तरौना बांसगांव में कच्चे मकान के अचानक भरभरा गिरने से उसके नीचे दबकर श्यामलाल और उनकी बेटी की मौत हो गई।
मरने वालों को 4-4 लाख का मुआवजा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की बात कही है।
जानें क्यों बिगड़ा मौसम का मिजाज
डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात का प्रभाव बना हुआ है। साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा की वजह से जोरदार बारिश हो रही है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में करीब सभी स्थानों पर और पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश हो रही है।