डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले चार साल से यूपी में बीजेपी की सरकार है। लेकिन, यूपी में लोग पूछ रहे हैं कि हमें क्या मिला। पांच साल में दिल्ली में सरकारी स्कूल अच्छे हो गए। यहां हालत खराब है। दिल्ली में सरकारी स्कूलों के बच्चों के नतीजे 98 प्रतिशत आने लगे हैं। यूपी में सरकारी स्कूलों के बच्चों के नतीजे 70 से 75 प्रतिशत पर अटके हुए हैं। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । आम आदमी पार्टी यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी जोर-शोर से कर रही है। आज लखनऊ में दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आए। जिन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि मैं तो सिद्धार्थनाथ सिंह द्वारा शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार समेत अन्य बुनियादी मुद्दों पर बहस के लिए दी गई चुनौती का सामना करने के लिए लखनऊ आ चुका हूं, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई भी सूचना नहीं दी गई है। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के तुरंत बाद प्रदेश के एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने केजरीवाल की घोषणा को हास्यापद बताता था। साथ ही कहा था दिल्ली की सरकार कई मोर्चों पर फेल हो चुकी है और अब यूपी का सपना देख रही है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार को दिल्ली के विकास मॉडल और यूपी के विकास मॉडल पर खुली बहस की चुनौती भी दी थी।

Scroll to load tweet…

डिप्टी सीएम ने कहा- यह है यूपी और दिल्ली सरकार में अंतर
डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले चार साल से यूपी में बीजेपी की सरकार है। लेकिन, यूपी में लोग पूछ रहे हैं कि हमें क्या मिला। पांच साल में दिल्ली में सरकारी स्कूल अच्छे हो गए। यहां हालत खराब है। दिल्ली में सरकारी स्कूलों के बच्चों के नतीजे 98 प्रतिशत आने लगे हैं। यूपी में सरकारी स्कूलों के बच्चों के नतीजे 70 से 75 प्रतिशत पर अटके हुए हैं। दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने दी गई। यूपी में कई गुना बढ़ गई। दिल्ली में 70 से 80 प्रतिशत लोगों को बिजली फ्री मिल रही है। यूपी में बिजली की दरें लगातार बढ़ रही हैं। दिल्ली में बिजली-पानी चौबीसों घंटे आता है। यूपी में कितनी आती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में चार सालों में हालत बद से बदतर हो गई है।

Scroll to load tweet…

प्राइमरी स्कूल देखने जा रहे डिप्टी सीएम को रोका
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से लखनऊ में प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने के लिए निकले। उनका काफिला रायबरेली रोड पर उतरेटिया में रोक दिया गया। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर काफिला रोकने से सिसोदिया काफी नाराज भी दिखे। इस दौरान लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से इस बाबत वार्ता भी की। पुलिस कमिश्नर ने लखनऊ में उनके एक की कार्यक्रम की अनुमति लेने का हवाला दिया। इसके बाद पूरी बातचीत को ट्टीट भी किया।

Scroll to load tweet…