सार

राम जन्मभूमि मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई देते हुए कहा कि श्री राम की कृपा से उन्हें दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला है। अब उन्हें अयोध्या के साथ ही उत्तर प्रदेश के संपूर्ण विकास को लेकर काम करने की जरूरत है। खास तौर पर उन बिंदुओं पर काम करना चाहिए, जो चुनाव के दौरान दूसरे पार्टियों के एजेंडे में रहा है।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के परिणाम 10 मार्च को आ चुके है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने प्रंचड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। बीजेपी की जीत के बाद जहां लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा, कई लोगों के अजीबोगरीब वादे भी सामने आए। इसी के साथ राम जन्मभूमि मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बात बोली है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई देते हुए कहा कि श्री राम की कृपा से उन्हें दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला है। अब उन्हें अयोध्या के साथ ही उत्तर प्रदेश के संपूर्ण विकास को लेकर काम करने की जरूरत है। खास तौर पर उन बिंदुओं पर काम करना चाहिए, जो चुनाव के दौरान दूसरे पार्टियों के एजेंडे में रहा है।

पुरानी पेंशन की बहाली पर करना होगा काम 
रामजन्मभूमि के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि प्रदेश में जो काम अधूरा रह गया है, सबसे पहले उस पर काम करने की जरूरत है। जनता की जो मांगें है उस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसमें एक मांग महत्वपूर्ण है पुरानी पेंशन बहाली की। जिसे अन्य दलों ने अपने एजेंडे में शामिल किया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने एजेंडे में नहीं लाई है। इस पर मुख्यमंत्री को विचार करने की जरूरत है। क्योंकि लोगों की पुरानी पेंशन की मांग काफी समय से चली आ रही है।

महंगाई कंट्रोल करने पर दें ध्यान
प्रधान पुजारी दास ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने इस कार्यकाल में बढ़ती महंगाई पर लगाम को लेकर काम करने की जरुरत है। युवाओं को नौकरी के साथ ही जनता की अन्य समस्याओं और उसके समाधान पर भी काम करने की जरूरत है। ताकि जनता को यह आभास हो कि मैंने जिसे वोट देकर जिताया है, वह हमारे हित में काम कर रहे है ।

सुरक्षा, शिक्षा पर ध्यान देने की है जरुरत
पुजारी सत्येंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री को शिक्षा और सुरक्षा पर काम करने की जरूरत है। क्योंकि इससे जनता संतुष्ट रहेगी। जिससे सभी काम आसान होगा। इससे निश्चित ही प्रदेश और राष्ट्र का विकास होगा। जो भाजपा का मुख्य एजेंडा है।

दूसरे पार्टियों के एजेंडे में है शामिल
बीजेपी के दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या के साथ ही उत्तर प्रदेश के संपूर्ण विकास को लेकर काम करने की जरूरत है। खास तौर पर उन बिंदुओं पर काम करना चाहिए, जो चुनाव के दौरान दूसरे पार्टियों के एजेंडे में रहा है।

अलीगढ़ के एक और कॉलेज ने हिजाब पर लगाई पाबंदियां, कई मुस्लिम छात्राएं हुई वापस