सार

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को सीतापुर जिले के महमूदाबाद स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी की जांच के दौरान ब्रजेश पाठक यहां के कई कर्मचारियों को गैर हाजिर देखकर नाराज हुए। इस दौरान उन्होंने सीतापुर की सीएमओ को जमकर फटकार भी लगाई। 

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक काफी सक्रिय नजर आ रहे है। वो आए दिन जगह-जगह पर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच जाते है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को अचानक सीतापुर सीएचसी का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। अस्पताल के हाल को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने वहीं से सीएमओ को फोन किया। सीएमओ को डांटते हुए उन्होंने पूछा कि आप करते क्या हैं? आपने कब महमूदाबाद सीएचसी का विजिट किया था। अब मुझे ही कुछ करना होगा। सीएमओ पाठक के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सके।

छह कर्मचारी मिले गायब
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महमूदाबाद सीएचसी का हाल देखा तो दंग रह गए। अटेंडेंस रजिस्टर से 6 से ज्यादा कर्मचारी गायब थे। कई तो ऐसे कर्मचारी थे, जिनके एक-एक साल से रजिस्टर पर दस्तखत नहीं थे। एक कर्मचारी के सालों से गायब होने पर डिप्टी सीएम भड़क उठे। उन्होंने  CHC अधीक्षक और CMO को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान कई अन्य खामियां मिलने से बृजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जताई।

वार्ड में गंदी मिली चादर
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वार्ड में जाकर देखा तो उन्हें चादर गंदी मिली, जगह-जगह गंदगी भी फैली नजर आई। इसपर भी ब्रजेश पाठक गुस्सा हुए। सवाल पूछा तो उनको किसी ने कई जवाब नहीं दिया। सख्ती से पूछने पर भी स्वास्थ्य कर्मचारी एक दूसरे का चेहरा देखते रहे। इस पर उन्हें और गुस्सा आ गया। सख्त हिदायत दी कि यह सब व्यवस्था दुरुस्त हो जानी चाहिए, वरना कड़ी कार्रवाई होगी।

उपकरणों में मिली जंग
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को अस्पताल में घोर लापरवाही देखने को मिली। ऑपरेशन थ्रिएटर में उन्हें जो उपकरण मिले वह खुले में रखे हुए थे। यह सब देखकर ब्रजेश पाठक नाराज हुए। कुछ उपकरण में तो जंग भी लग गई थी। इसमें उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि इस उपकरण से कौन इलाज कर सकता है।

पानी की व्यवस्था भी नहीं मिली ठीक
सीतापुर के अस्पताल में जैसे घुसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की नजर आरओ पर पड़ी। इसमें बिजली का कनेक्शन ही नहीं था। इस पर उन्होंने स्टाफ से पूछा कि इस तरह की व्यवस्था से क्या फायदा। कनेक्शन क्यों नहीं है। इसका जवाब स्टाफ नहीं दे सका तो उन्होंने जमकर डांटा।

काशी में पीड़ित परिवार ने लगाए फरार दुकानदार के पोस्टर, करीब 38 लाख 50 हजार रुपए हड़प कर भागने का है आरोप

गाजियाबाद: मोदीनगर में छात्र की मौत के मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

घर में सो रही किशोरी से युवकों ने किया दुराचार, बिहार के तीन मजदूरों को पकड़कर थाने ले गई पुलिस