सार
पत्रकारों से बात करते हुये डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला बोला। उन्होने कहा कि अखिलेश उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर यह छिपा रहे है कि उन्होने कितने गुण्डे माफिया भ्रष्टाचारी व्यभिचारी को टिकट दे रखा है वह जनता जनता चाहती है। उन्होने दावा किया कि प्रदेश मे कमल हर हाल मे खिलेगा।
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM keshav Maurya) ने शनिवार को विधानसभा सिराथू मे चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य खराब मौसम के चलते हवाई मार्ग के स्थान पर सड़क मार्ग से गृह नगर सिराथू पहुचे। यहा उन्होने सबसे पहले जगत जननी माँ शीतला के दर्शन पूजन पत्नी राजकुमारी संग किया। केशव मौर्य मंदिर से निकल सीधा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं माँ धनपती देवी से आशीर्वाद लेने पहुचे। पत्रकार वार्ता करते हुये उन्होने कहा कि अखिलेश उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर यह छिपा रहे है कि उन्होने कितने गुण्डे माफिया भ्रष्टाचारी व्यभिचारी को टिकट दे रखा है वह जनता जनता चाहती है। उन्होने दावा किया कि प्रदेश मे कमल हर हाल मे खिलेगा।
खराब मौसम के कारण 1 बजे पहुंचे डिप्टी सीएम
साल 2022 के चुनावी समर मे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सिराथू से अपने दूसरी पारी कि शुरुआत का बिगुल शनिवार को शक्ति व जन्म दात्री माँ के चरण वंदन कर कर दिया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के कार्यक्रम मे पहला विघ्न मौसम ने डाल उन्हे 2 घंटे विलंब कर दिया। वह हेलीकाप्टर से 11 बजे पहुचने वाले थे। लेकिन खराब मौसम एवं बूदा-बाँदी के चलते वह लखनऊ से उड़ान नहीं भर सके। मजबूरन डिप्टी सीएम केशव मौर्य व उनकी पत्नी राजकुमारी सड़क मार्ग से होते हुये 1 बजे सिराथू के माँ शीतला धाम पहुचे।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य व उनकी पत्नी राजकुमारी सहित जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, विधायक लाल बहादुर, विधायक संजय गुप्ता, विधायक शीतला पटेल सहित दर्शन पूजन किया। डिप्टी सीएम केशव को शक्ति पीठ माँ शीतला के गर्भगृह मे उनके पैतृक पुरोहित बैरागी बाबा सहित अन्य पंडा समाज के लोगो ने वैदिक मत्रों के बीच पूजा सम्पन्न कराई। इस दौरान माँ शीतला के बीज मंत्र का उच्चारण करा कर प्रचार अभियान का श्रीगणेश कराया गया। मंदिर से निकल केशव मौर्य ने सिराथू, कौशांबी सहित प्रदेश की 300 से अधिक सीट पर कमल खिलाने का दावा किया।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य इसके पश्चात पार्टी पदाधिकारी आढ़या प्रसाद के घर पर उनसे मिलने पहुचे, करीब 15 मिनट रुकने के बाद वह प्रवीण गुप्ता की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम मे शिरकत कर उसे आशीर्वाद देने गए। फरीदागंज स्थित दिरगज मौर्य से मिलकर वह सीधे अपने पैतृक आवास पहुचे। यहा उन्होने माँ धनपती देवी के चरण छूकर चुनावी समर मे जीत का आशीर्वाद लिया।
तय कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएम केशव मौर्य सिराथू के केसरवानी धर्मशाला मे आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों से बैठक कर चुनाव अभियान को नई दिशा दशा देने पर चर्चा की
पत्रकारों से बात करते हुये डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला बोला। उन्होने कहा कि अखिलेश उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर यह छिपा रहे है कि उन्होने कितने गुण्डे माफिया भ्रष्टाचारी व्यभिचारी को टिकट दे रखा है वह जनता जनता चाहती है। उन्होने दावा किया कि प्रदेश मे कमल हर हाल मे खिलेगा।