सार

पीड़िता का आरोप है कि वह अस्पताल में करीब 3 दिन भर्ती रही और अस्पताल का कर्मचारी बदनाम करने की धमकी देकर डराता रहा। धमकी दी कि जहर का इंजेक्शन लगा दूंगा। कहता रहा कि यदि परिवार के सदस्यों से या पुलिस से शिकायत की तो बदनाम हो जाएगी।

मेरठ (Uttar Pradesh) । एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया गया। इतना ही नहीं, अगले दिन शिकायत न करने की धमकी दी गई। हालांकि अस्पताल से छुट्टी होने पर घर पहुंची पीड़िता ने अपनी मां से पूरी बात बताकर रो पड़ी, जिसके बाद परिवार के लोगों हैरान रह गए। उन्होंने थाने में बुधवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही कार्रवाई में जुट गई। 

यह है पूरा मामला
18 साल की युवती को परिवार वालों ने 27 मई को लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। आरोप है कि जहां डॉक्टर ने बताया कि युवती को बुखार है। उसे आईसीयू में रहना पड़ेगा। 27 मई की रात को ही युवती को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। आरोप है कि 27 मई की रात 3:30 बजे अस्पताल के कर्मचारी ने उसके साथ रेप का किया। विरोध किया तो आरोपी ने दवाई का इंजेक्शन लगाने के बहाने नशे का इंजेक्शन लगा दिया।

बताने पर जहर का इंजेक्शन लगाने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि वह अस्पताल में करीब 3 दिन भर्ती रही और अस्पताल का कर्मचारी बदनाम करने की धमकी देकर डराता रहा। धमकी दी कि जहर का इंजेक्शन लगा दूंगा। कहता रहा कि यदि परिवार के सदस्यों से या पुलिस से शिकायत की तो बदनाम हो जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
30 मई की सुबह युवती की अस्पताल से छुट्टी हुई, पीड़िता का कहना है कि बदनामी के डर से और आरोपी की धमकी के चलते मैंने परिवार के लोगों को नहीं बताया। दोपहर अपनी मां को पूरी घटना की आपबीती बताई। इसके बाद युवती के परिवार के लोग पीड़िता को लेकर लिसाड़ीगेट थाने पहुंचे। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है।

(प्रतीकात्मक फोटो)