सार
वाराणसी में भी समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता अब डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंच रही हैं। समाजवाद पार्टी की प्रियांशु यादव बताती हैं कि कोविड के चलते चुनाव आयोग ने जो बंदी से लगाई हैं कि हम खुलकर प्रचार प्रसार नहीं कर सकते उसको ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी की महिलाओं ने मिलकर वोमैन डिजिटल प्लेटफॉर्म (Women Digital War Room) की शुरुआत की है।
अनुज तिवारी
वाराणसी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) की तिथि घोषित हो गई है। धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपनी लिस्ट जारी कर रही हैं। सभी पार्टियां अपने प्रचार - प्रसार को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार वर्चुअल माध्यम से करने की तैयारियां भी पूरी कर ली है। वाराणसी में भी समाजवादी पार्टी (samajwadi party) की महिला कार्यकर्ता अब डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंच रही हैं।
'Women Digital War Room' में कार्यकर्ता हो रही प्रशिक्षित
समाजवाद पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा एक अनोखा पहल जारी किया गया। महिला कार्यकर्ता रोजाना 1 से 2 घंटे ऑनलाइन माध्यम से लोगों को जोड़ने और पार्टी की बातों को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए जनता तक पहुंचा रही हैं।
वाराणसी के कैंट विधानसभा के अंतर्गत समाजवाद पार्टी की प्रियांशु यादव बताती हैं कि कोविड के चलते चुनाव आयोग ने जो बंदी से लगाई हैं कि हम खुलकर प्रचार प्रसार नहीं कर सकते उसको ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी की महिलाओं ने मिलकर वोमैन डिजिटल प्लेटफॉर्म (Women Digital War Room) की शुरुआत की है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम Facebook,Twitter,Instagram,YouTube के माध्यम से पार्टी के बातों को जनता के बीच में कैसे ले जाएं, उसके लिए हम पार्टी की महिलाएं आपस में मिलकर 1 से 2 घंटा इस पर कार्य कर रहे हैं और महिलाओं को प्रशिक्षित भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया की ट्रेनिंग ले रही सपना जैसवाल बताती हैं कि हम लोगों को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म के जरिए महंगाई, शिक्षा ,रोजगार जो प्रमुख मुद्दे हैं लोग इससे परेशान है। इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता को बता रहे हैं। और इन मुद्दों पर हमारी सरकार काम करेगी यह बात हम लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
डिजिटल माध्यम से होगा पार्टी का प्रचार
समाजवाद पार्टी की हर विधानसभा में कोर ग्रुप का गठन किया गया है। इसको ग्रुप के माध्यम से पार्टी के कार्यों और सरकार की नाकामियों को संगठन तक पहुंचाया जाता है। संगठन इसे जिले के पदाधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य करती है और पदाधिकारी इसे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाते हैं। बूथ स्तर के कार्यकर्ता इसे जनता के बीच पहुंचाने का कार्य कर रही है। पार्टी का यह पूरा कार्य सोशल मीडिया के अलग अलग माध्यम से चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वेर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है ।
विधानसभा क्षेत्र की मतदाताओं की गणित
आठों विधानसभा के लिए लगभग 24 अकाउंट बनाए गए हैं . इसकी निगरानी के लिए सोशल मीडिया विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. 2017 में वाराणसी की आठों विधानसभा में 27 लाख 79 हजार 103 मतदाता थे, जिसमें पुरुषो की संख्या 15 लाख 34 हजार से ज्यादा थी, और महिलाओं की संख्या 12 लाख 44 हजार से अधिक थी. 2022 में मतदाता जिले में 30 लाख 29 हजार 215 हैं. जिनमें 16 लाख 53 हजार 170 पुरुष, और 13 लाख 75 हजार 860 महिला, जबकि 185 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.
समाजवादी बाबा साहब वाहिनी बनायेंगी बूथ कमेटी
समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर ने बताया कि हमारे द्वारा जिला में दो सचिव बना कर आधे आधे विधानसभा क्षेत्र दिए जाएंगे। इनके द्वारा अपने हर विधानसभा में बूथ अध्यक्ष को नियुक्त किया जाएगा और उन बूथ अध्यक्ष द्वारा दस दस लोगों की कमेटी गठित की जाएगी। साथी विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल माध्यम से लोगों के बीच में जाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार की नाकामियों के साथ-साथ समाजवाद पार्टी के एजेंडे को लोगों के बीच में ले जाया जाएगा।