सार
मंगलवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश रैनबसेरों की व्यवस्थाओं का हाल जानने निरीक्षण पर पहुंचे। कई रैन बसेरों की खराब व्यवस्थाएं देखकर कड़े निर्देश दिए। उसी दौरान जिलाधिकारी से रैनबसेरे में रह रही एक धर्मांतरण से पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने महिला का शिकायत पत्र देकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश(Uttar pradesh) में सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश के बाद गरीबों, लाचारों, निराश्रितों व कमजोर वर्ग की सुविधा के लिए रैन बसेरों को तैयार करने की कार्रवाई तेज हो गयी है। मंगलवार देर शाम राजधानी लखनऊ(lucknow) के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश(DM Abhishek Prakash) रैन बसेरों में रहने वालों को असुविधा तो नहीं, इस बात की जानकारी लेने निरीक्षण पर निकले। निरीक्षण के दौरान एक रैन बसेरा में धर्मांतरण से पीड़ित महिला डीएम को देखकर न्याय की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने उसकी लिखित शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
धर्म परिवर्तन करके की शादी, फिर घर से निकाल दिया
रैन बसेरे में लोगों से संवाद के दौरान इटावा से आई सुधा यादव ने बताया कि उसकी शादी अहमद से हुई। पति ने जबरन धर्मपरिवर्तन करके शादी की, उसके बाद घर से निकाल दिया। सुधा की लिखित शिकायत लेकर लखनऊ जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, उस दौरान कई पीड़ित महिलाओं ने लिखित शिकायत पत्र देकर डीएम अभिषेक से न्याय की गुहार लगाई। हरदोई से आई विलायती ने बेटी के हत्या के संबंध में और एटा से आई अनीता देवी ने भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। सभी को उनके मामलों में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
रैन बसेरों में नहीं मिली सुविधाएं, DM ने दिए सख्त निर्देश
रैन बसेरा प्रभारी ने बताया कि मौजूदा समय 89 निराश्रित लोग यहां ठहरे हुए हैं। निरीक्षण में पर्याप्त सफाई नहीं मिली जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। चकबस्त रैन बसेरे के निरीक्षण में पर्याप्त सफाई नहीं मिली। स्नानागार में बाल्टी टूटी हुई थी। कूड़ा प्रबंधन का कोई इंतजाम भी नहीं मिला। इसके अलावा रैन बसेरे के बगल में नाला उफना रहा था। जिलाधिकारी ने असंतोष जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। यहां रह रहे लोगों ने बताया कि उनको रात में भोजन नहीं मिल रहा। इस पर डीएम काफी नाराज हुए।
रैन बसेरे में रहने वालों को लगेगा कोविड टीका
जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में रहने वालों को कोविड टीका लगवाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि यदि कम्बल की कमी है तो संबंधित क्षेत्र के अपर नगर मजिस्ट्रेट या डिप्टी कलेक्टर से सम्पर्क कर प्राप्त करें। किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई यदि समस्या लेकर आया है और रैन बसेरे में रुका है तो उनके प्रार्थनापत्र शिविर कार्यालय भेजें। निरीक्षण में कुछ स्थानों पर कमियां पाई गईं जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई।