सार
इटावा जनपद में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की पत्नी से अवैध रिश्ते के कारण पहले दोस्त की दो साल पहले हत्या कर उसकी पत्नी और बच्चों को अपने साथ रख लिया था। अब उसी व्यक्ति ने दोस्त को मारने के बाद उसकी पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया।
इटावा: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं। इटावा (Etawah) जनपद के ऊसराहार इलाके में एक्स्ट्रा- मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) के कारण एक परिवार को अपनी जान गंवानी पड़ी। इटावा पुलिस (Etawah Police) ने ऊसाहार इलाके में एक महिला की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, महिला का उसके पति के दोस्त के साथ अवैध रिश्ता था। महिला की गोली मार कर हत्या की गई और उसके बाद उसका शव पास में ही एक बंबे के पास फेंक दिया गया। दोस्त की पत्नी से अवैध रिश्ता होने के कारण महिला की हत्या से 2 साल पहले उसके पति की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद वह व्यक्ति अपने दोस्त की पत्नी और उसके बच्चों के साथ उनके ही घर में रहने लगा।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते की गई हत्या
झुंझनु राजस्थान निवासी गजेंद्र नोयडा में रहकर काम करते थे वही, पर उनकी दोस्ती सतीशचंद्र यादव नामक व्यक्ति से हो गई। गजेंद्र से दोस्ती होने पर सतीशचंद्र का उसके घर आना-जाना हो गया। इसी बीच गजेंद्र की पत्नी मिथिलेश से सतीशचंद्र की नजदीकियां बढ़ने लगीं। जब गजेंद्र को इसके बारे में जानकारी हुई तो वह इसका विरोध करने लगा। यह विरोध सतीशचंद्र और गजेंद्र की पत्नी मिथिलेश दोनों को नहीं भाया जिसके चलते दोनों ने मिलकर गजेंद्र की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को कार सहित सैफई नदी में फेंक दिया और मिथिलेश अपने बच्चों के साथ सतीशचंद्र के साथ रहने लगी। इधर पुलिस को जब गजेंद्र का शव मिला तो पुलिस ने इसे हादसा मानकर फाइल बंद कर दी।
खुलासा करने वाली टीम को दिया जाएगा इनाम
एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इधर मिथिलेश की दोस्ती कुछ और लोगों से भी हो गई। इसलिए एक बार फिर से सतीशचंद्र ने मिथिलेश की हत्या का प्लान बना लिया। उसने पूजा के करने का बहाना बना कर मिथिलेश को कार में लेकर आया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को एक बंबे के पास फेंक दिया। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जब जांच की गई तो इसमें सतीशचंद्र के शामिल को होने का पता चला। पूछताछ में रम्पुरा ऊसराहार के रहने वाले सतीशचंद्र यादव ने पुलिस के सामने अपने गुनाह कुबूल किए हैं। आरोपी पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दो साल पहले गजेंद्र की हत्या करने का भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है।