सार

हेलीकॉप्टर में पायलट व पावरग्रिड के इंजीनियर समेत चार लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के अधिकारियों ने जायजा लिया। 

अयोध्या (Uttar Pradesh) । हेलीकॉप्टर में आयल लीक होने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अयोध्या में हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। वहीं, अचानक खेत में हेलीकॉप्टर उतरा देख गांव के लोग पहले दहशत में आ गए, लेकिन कुछ देर बाद सबकुछ समझ गए। यहां ग्रामीणों ने हेलीकाप्टर के साथ सेल्फी भी ली। 

हेलीकॉप्टर में सवार थे चार यात्री
हेलीकॉप्टर में पायलट व पावरग्रिड के इंजीनियर समेत चार लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के अधिकारियों ने जायजा लिया। 

सोहावल पावरग्रिड लाइन का कर रहा था सर्वे
हेलीकॉप्टर ने रायबरेली के फुरसतगंज से उड़ान भरी थी। फुरसतगंज से सोहावल पावरग्रिड लाइन सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान हेलीकॉप्टर में आयल लीक होने के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित है। किसी के हताहत की खबर नहीं है।