सार

मुलायम सिंह यादव के नन्हे फैन नवरतन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के लिए सैफई पहुंचा। उसके बाद उनके द्वारा मदद की पेशकश पर कहा कि साहब, आप तो मेरे सिर पर केवल अपना हाथ रख दीजिए। मुझे कुछ नहीं सिर्फ आपका आशीर्वाद चाहिए। 

इटावा: उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के नन्हे समर्थक नवरतन यादव से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सैफई में मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने पढ़ने लिखने की काफी सीख भी दी। वहीं दूसरी ओर नेताजी का नन्हे फैन ने सपा प्रमुख से कहा कि साहब आप तो मेरे सिर पर केवल अपना हाथ रख दीजिए। मुझे कुछ नहीं सिर्फ आपका आशीर्वाद चाहिए। नवरतन के जवाब से अखिलेश यादव ने खुश होकर उसकी पढ़ाई का पूर्जा उठाने का वादा किया। इतना ही नहीं उसकी अन्य जरूरतों को भी पूरा करने की बात कहीं है। 

नेताजी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए निकल पड़ा था अकेले 
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मल्हनी फुलवरिया गांव का रहने वाला कक्षा पांचवीं का छात्र नवरतन शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने सैफई पहुंचा था। अपने पिता मुलायम सिंह यादव के प्रति नवरतन की श्रद्धा से गदगद अखिलेश यादव ने उसका हालचाल पूछा और परिवार के बारे में जानकारी ली। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर मदद करने का वादा किया है। बता दें कि पूर्वी यूपी के महराजगंज जिले का रहने वाला दस साल का नवरतन यादव मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था लेकिन रास्ता भटक जाने की वजह से वह कानुपर रेलवे स्टेशन पहुंच गया। स्टेशन में अकेला घूमता देख जीआरपी ने उसको पकड़कर उससे पूछताछ की और घरवालों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन नवरतन को वापस ले गए। 

वीडियो के वायरल होने के बाद अखिलेश ने मिलने के लिए बुलाया
नवरतन का वीडियो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव तक जब बात पहुंची तो उन्होंने नौतनवां के पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह को बच्चे को उनके पास लाने के लिए कहा। उसके बाद शनिवार को कुंवर कौशल सिंह और सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन नवरतन को लेकर अखिलेश यादव के घर सैफई पहुंचे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नवरतन से काफी देर तक बातचीत की। नवरतन ने अपनी बातों से अखिलेश को काफी प्रभावित किया। नेताजी के प्रति नवरतन की आस्था देखकर अखिलेश अभिभूत हो गए। उसके बाद उन्होंने नन्हे फैन से उसके माता-पिता के बारे में पूछा तो पता चला है कि नवरतन के पिता सिकंदर मजदूरी करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अखिलेश यादव ने आर्थिक मदद की पेशकश की तो नवरतन ने कहा कि मैं इसके लिए नहीं आया हूं। तो नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित करना चाहता था। मुझे वह मौका मिल गया। मुझे और कुछ नहीं चाहिए। आपका आशीर्वाद ही बहुत है। नवरतन की इन बातों ने पूर्व सीएम को भावविह्वल कर दिया।

मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का हुआ निधन, कानपुर में काफी चर्चित था भूत बंगला, मुख्य द्वार पर थी ऐसी आकृति