सार


शादी की सभी रस्‍मों को पूरा करने के बाद दूल्‍हा-दुल्‍हन हेलीकॉप्‍टर से विदा हो गए। इस दौरान गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर कोई हेलीकॉप्‍टर से हो रही इस विदाई को देखना चाहता था, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था।
 

हापुड़ (Uttar Pradesh) । शादी को यादगार बनाने के लिए एक किसान ने हेलीकॉप्टर से बेटी को ससुराल के लिए विदा किया। दुल्हन के मामा कुलदीप ने बताया कि उनके जीजा गालंद गांव निवासी किसान विनोद तोमर का सपना था कि जब बेटी की शादी होगी तो बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा करेंगे, जो कि आज पूरा हो गया है। इस अनोखी विदाई को देखने के लिए आस-पास गांव के लोग जुटे थे। वहीं,सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था।

हरियाणा से हापुड़ आई थी बारात
किसान विनोद तोमर की इच्‍छा थी कि शादी के बाद उनकी बेटी हेलीकाप्‍टर से विदा हो, जिसके लिए उन्‍होनें सारी तैयारियां की थी। 27 फरवरी को उनकी बेटी रेखा की शादी थी। हरियाणा से दूल्‍हा कर्मवीर गालंद गांव बारात लेकर पहुंचा था। शादी होने के बाद 28 फरवरी को दूल्‍हा-दुल्‍हन को लेने के लिए उड़न खटोला गांव पहुंचा, तो हर कोई हैरान रह गया। 

विदाई देखने उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम
शादी की सभी रस्‍मों को पूरा करने के बाद दूल्‍हा-दुल्‍हन हेलीकॉप्‍टर से विदा हो गए। इस दौरान गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर कोई हेलीकॉप्‍टर से हो रही इस विदाई को देखना चाहता था, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था।

जिला प्रशासन से ली थी परमिशन
लड़की के पिता ने जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए काफी भागदौड़ के बाद परमिशन ली थी। गांव के ही एक बड़े मैदान में हेलीकॉप्टर को उतारा गया और दूल्हा-दुल्हन को उसमें बिठाकर विदा किया गया। दुल्हन के मामा कुलदीप ने बताया कि उनके जीजा किसान हैं और उनका सपना था कि जब बेटी की शादी होगी तो बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा करेंगे, जो कि आज पूरा हो गया है।