सार
यूपी के जिले फर्रुखाबाद में छह नवंबर को बहन और उसके प्रेमी की हत्या को लेकर नया खुलासा हुआ है। आरोपी भाई ने पुलिस को बताया कि एक घंटे तक दोनों को डंडे से पीटा। उसके बाद गांव से सात किमी दूर जाकर छोड़कर चाकू से गला रेता।
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद में बीते छह नवंबर को एक भाई ने बहन और उसके प्रेमी को गला रेतकर हत्या की थी। दोहरा हत्याकांड इज्जत के नाम पर हुआ। दरअसल भाई को बहन के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था और उसके बाद से ही वह एक सबूत का इंतजार कर रहा था। जिस दिन उसको सबूत मिल गया दोनों की प्रेम कहानी खत्म कर दी। फिर खून से सने हाथ लेकर थाने पहुंचा और सबके सामने उसने अपना गुनाह स्वीकार किया। यह बोलते हुए उसके माथे पर थोड़ी सी भी शिकन नहीं और चेहरे पर मुस्कुराहट भी थी।
देर रात लापता हो गई थी हत्यारे भाई की बहन
दरअसल दो दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका का शव कमालगंज के गांव राजेपुर सरायमेदा में मिला था। लड़की के भाई ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए सरेंडर कर दिया था। वहीं पुलिस ने एक भाई को सोमवार को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस लड़की के पिता और उसके तीन अन्य भाइयों की तलाश कर रही है। युवक और युवती की हत्या में इस्तेमाल होने वाला चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया था। हत्यारे भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 साल की बहन छह नवंबर को घर से रात में दस बजे लापता हो गई। फिर उसकी तलाश की पर वो कहीं नहीं मिली। भाई कहता है कि फिर कहीं से पता चला कि उसको आखिरी बार राम करने के साथ देखा गया है तो उसके घर गए। वहां पहुंचने पर रामकरने भी नहीं था।
गांव से सात किमी दूर ले गए हत्यारे भाई
रामकरन के नहीं मिलने पर दोनों को ढूंढते हुए एक बाग में पहुंच गए। वहां पर दोनों बैठे हुए थे, जैसे ही उन्होंने देखा तो उठकर भागने लगे। हत्यारे भाई ने कहा कि दोनों को पकड़ लिया और उसके बाद जमकर डंडे से पीटा। दोनों को डंडे से खूब मारा और करीब एक घंटे तक दोनों को मारते रहे। दोनों जब अधमरे हो गए तो बाइक पर बैठाया फिर गांव से सात किलोमीटर दूर ले गए। वहां पर दोनों को बाइक से उतारकर जमीन पर फेंका और फिर गला रेत दिया। इतना ही नहीं दोनों को सामने ही तड़पता हुआ देखते रहे। जब पक्का हो गया कि मर गए हैं तब दोनों को छोड़कर गांव वापस आ गए। दूसरे भाई को बाइक से घर भेज दिया।
मृतक युवक के पिता ने पुलिस को दी थी तहरीर
इस पूरे प्रकरण को लेकर दीवान का कहना है कि बहन की हत्या करने के बाद उसको कोई अफसोस नहीं हो रहा बल्कि वह काफी खुश है। इसकी जानकारी तुरंत थानेदार को दी और वह हत्यारा लड़का खुद थाने में जाकर बैठ गया। करीब 30 मिनट तक वो वहां पर बैठा रहा लेकिन एक शब्द नहीं बोला बस हाथ से चाकू घुमाता रहा। वहीं मृतक रामकरन के पिता महावीर की तहरीर पर किशोरी के भाई रतन, नितिन, लालू, नीतू और कुलदीप पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नीतू खुद ही थाने पहुंच गया था और सोमवार को पुलिस ने नितिन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीन भाइयों समेत किशोरी के पिता की तलाश कर रही है।