सार

फर्रुखाबाद में एसडीओ कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगे होने का मामला सामने आया है। प्रकरण के सामने आने के बाद जिम्मेदार कुछ भी जवाब देने से बचते दिखाई पड़ रहे हैं। 
 

फर्रुखाबाद: जनपद में विद्युत वितरण निगम के एक एसडीओ ने अपने कार्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी या फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छोड़कर ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई। इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों को जानकारी तो प्राप्त हुई लेकिन किसी ने भी एसडीओ के पत्राचार और उसकी भाषा के डर से आपत्ति तक उठाने की जहमत नहीं की। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो 
एसडीओ ने ओसामा बिन लादेन की जो फोटो अपने कार्यालय में लगाई है उसके नीचे विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा है। यह फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो नवाबगंज एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम के कार्यालय में लगी हुई है। इस फोटो और उसके नीचे लिखी लाइन से साफ जाहिर होता है कि एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ओसामा बिन लादेन को ही सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता मानते हैं। 

अधिकारी नहीं उठा रहे फोन 
मामले को लेकर एसडीओ का कहना है कि वह ओसामा बिन लादेन को ही सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता मानते हैं और इसी के चलते उन्होंने यह तस्वीर लगाई है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस मामले में अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता कानपुर राकेश वर्मा ने तो फोन तक उठाना ही बंद कर दिया है। दरअसल पहले भी एसडीओ, एमडी और अन्य अधिकारियों को कई पत्र लिख चुके हैं। उन पत्रों की भाषा देखकर किसी ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत तक नहीं जुटाई। वहीं इस तरह से कार्यालय में लगी तस्वीर की बात सामने आने के बाद सभी अपना-अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से फिलहाल बचते नजर आ रहे हैं। 

आज फिर इतिहास रच रही है अयोध्या, गर्भगृह निर्माण के शुभारंभ के साथ सीएम योगी को प्राप्त हो रहा एक और सौभाग्य

अलीगढ़: एक माह की छुट्टी पर भेजे गए कॉलेज कैंपस में नमाज पढ़ने वाले प्रोफेसर, छात्र नेता ने कही गई थी बड़ी बात