सार
पूर्व विधायक पटेल के खिलाफ उनकी चौथी पत्नी भाग्यश्री ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं इस मुकदमे में बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल भी नामजद है। नेता की चौथी पत्नी भाग्यश्री ने परिवार के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए है। उनके अनुसार पूर्व विधायक समेत उनके भाई, बेटी व बेटे के अलावा पुत्रबधू भी उनका उत्पीड़न करते हैं।
बदायूं: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले बदायूं (Badaun) की बिनावर विधानसभा में पांच बार विद्यायक रह चुके रामसेवक पटेल पर उनकी चौथी पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पूर्व विधायक पटेल के खिलाफ उनकी चौथी पत्नी भाग्यश्री ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं इस मुकदमे में बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल भी नामजद है। नेता की चौथी पत्नी भाग्यश्री ने परिवार के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए है। उनके अनुसार पूर्व विधायक समेत उनके भाई, बेटी व बेटे के अलावा पुत्रबधू भी उनका उत्पीड़न करते हैं।
साल 2007 में विधायक ने की थी चौथी शादी
यह मुकदमा शहर के थाना सिविल लाइन्स में बरेली के थाना इज्जतनगर इलाके में मौजूद बसंत बिहार कॉलोनी निवासी भाग्यश्री ने दर्ज कराया है। इसके अनुसार वह पूर्व विधायक रामसेवक पटेल की चौथी पत्नी हैं। दोनों की शादी साल 2007 में हुई थी और एक बेटी भी है। भाग्यश्री का आरोप है कि पूर्व विधायक रामसेवक पटेल समेत उनके भाई महेंद्र, पहली पत्नी से हुआ बेटा रोहित पटेल, उसकी पत्नी पिंकी व बेटी रश्मि पटेल यह सभी लोग भाग्यश्री व उनकी बेटी को शारीरिक व मानसिक यातनाएं देते है। इतना ही नहीं दोनों को जान से मारने की धमकी भी देते है। इस वजह से काफी परेशान है।
बीती 10 मई की आरोपियों ने निकाला था घर से
पूर्व विधायक की पत्नी भाग्यश्री के अनुसार, उनके नाम एक पिस्टल, कार, दो स्कूटी व एक मकान आदि है। इसके अलावा उनका कहना है कि सभी आरोपीगण उन्हें उन्हीं की पिस्टल से मारने की धमकी देते हैं। साथ ही आरोपियों ने उन्हें घर में कई दिन तक भूखा भी रखा था। भाग्यश्री के मुकदमे के मुताबिक आरोपियों ने बीती 10 मई को उनके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया। इसके अलावा मिट्टी का तेल यानी केरोसिन डालकर हत्या की कोशिश भी की गई थी। इस मामले की शिकायत भाग्यश्री ने एसएसपी से की गई थी। इसी के आधार पर मुकदमा पुलिस ने लिख लिया है।
विधायक ने मामले की जानकारी होने से किया इंकार
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक का कहना है कि वह बीमार चल रहे हैं। उन्हें मुकदमे के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस वजह से वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। पूर्व विधायक रामसेवक पटेल ने कहा है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पहले पूरा मामला पता करके जवाब देने की बात कह रहे हैं।
हरदोई: पारिवारिक विवाद के बीच आपा खो बैठा 90 साल का बुजुर्ग, लाइसेंसी राइफल से बहू को मार दी गोली