सार
सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वॉयड और फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। घटनास्थल को देखकर आशंका जताई जा रही है कि रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है,क्योंकि लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया होता तो मासूम बच्चों का कत्ल न किया गया होता।
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । बदमाशों ने घर में घुसकर सो रहे परिवार के सभी पांच सदस्यों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। मृतकों में घर के मुखिया, दंपति व दो बच्चे शामिल हैं। यह घटना सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर में शनिवार की रात हुई, जिसकी जानकारी आज ग्रामीणों को तब हुई जब पूरा परिवार सोकर नहीं उठा। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, इस घटना को आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
ऐसे हुई जानकारी
सभी शनिवार रात घर में सो रहे हुए थे। सुबह काफी देर तक विजय शंकर के घर का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ। गांव के लोग विजय शंकर के घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। घर के अंदर विजय शंकर (58) के अलावा उनके बेटे सोनू तिवारी (32), बहू सोनी तिवारी (28), दो पोते कान्हा ( 7 ) और कुंज (3) का गला कटा शव खून से लथपथ पड़ा था।
यह जताई जा रही आशंका
सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वॉयड और फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। घटनास्थल को देखकर आशंका जताई जा रही है कि रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है,क्योंकि लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया होता तो मासूम बच्चों का कत्ल न किया गया होता।
जांच में यह बात आई सामने
घर का मुख्य दरवाजा बंद था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हत्यारों ने पीछे वाले गेट से एंट्री ली थी। वहीं, मृत विजय के पास 15 बिस्वा जमीन है, जो निर्विविवादित है।
नये वर्ष पर साथ हुआ था परिवार
पिता विजय शंकर तिवारी गुजरात के सूरत में प्राइवेट नौकरी करते थे। इन दिनों नए साल पर घर आए हुए थे। वहीं, बेटा सोनू विक्रम चलाता था। घर पर पत्नी सोनी और बेटे और बेटी के साथ रहती थी।