सार

सिद्धार्थनगर जिले में समाजवादी पार्टी ने जन सभा कर रहे सपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लाल टोपी वाले बयान पर कहा कि लाल टोपी परिवर्तन का प्रतीक होती है लाल टोपी से परिवर्तन होगा और नई सरकार आयेगी।

सिद्धार्थनगर: विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) के करीब आते ही हर पार्टी जनता की बीच जुड़ने के प्रयास में जुटी है। इसी कड़ी में  सिद्धार्थनगर जिले में  समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने जन सभा कर पिछली सपा सरकार की उपलब्धि लोगों के बीच रखी। इस जन सभा में सपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय (mata prasad pandey) पहुंचे। जिले के इटवा विधानसभा के महादेव घुरहू में आयोजित इस कार्यक्रम में भरी संख्या में लोगो ने शिरकत किया।इस जन सभा में मंच से एक सुर में प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Government) को उखाड़ फेंकने का आहवान किया गया। और अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धि जनता के बीच मे रखा गया। 

लाल टोपी परिवर्तन का प्रतीक: माता प्रसाद पांडेय
प्रधानमंत्री के लाल टोपी के बयान पर माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा को इस बार सत्ता से बाहर कर देगी, इसी लिए ये इस तरह की बात कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि  सिद्धार्थनगर जिले की पांचों विधानसभा सीट सपा जीतेगी। वही उन्होंने कहा कि लाल टोपी परिवर्तन का प्रतीक होता है लाल टोपी से परिवर्तन होगा और नई सरकार आयेगी। इस लिए वो इस तरह कि बातें कर रहे है और अपने आदमियों से कह रहे हैं सावधान रहो ये लोग आने वाले हैं। 

स्वेच्छा से सपा में शामिल हो रहे लोग
उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी में आ रहे हैं वो लोग अपनी स्वेच्छा से आ रहे हैं, किसी के ऊपर दबाव नहीं बनाया जा रहा है। सब कि एक मनशा है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश से बाहर करना है। जनता विकास चाहती है। वहीं इस मौके पर दर्जनों लोगों ने सपा कि सदस्यता ली ।