सार

बीजेपी सरकार में हुई मंहगाई का आंकड़ा देते हुआ उन्होंने कहा लोग सुबह उठकर चाय बनाते हैं, तो पाते हैं कि गैस का सिलेंडर 1,000 रुपए के पार हो गया। जब खाना बनाते हैं, तो खाने का तेल 200 पार, दाल 200 रूपए पार। काम पे जाते वक्त स्कूटर - मोटर साईकल-कार में पेट्रोल डलवाते हैं, तो वो भी 100 रुपए पार , घर लौटते हुए फल, सब्जी, दूध, आटा लाते हैं, तो वहां भी महंगाई की लूट हैं। 

अनुज तिवारी, वाराणसी 

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी पर जोरदार वार किया। मोदी योगी पर हमला करते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार’ - ‘योगी सरकार’, जब ये शब्द जुबाँ पर आते हैं तो लोगों का ‘खाली जेबों’ में हाथ जाता है और हर देशवासी हर बार यही दोहराता है । कि ‘मोदी जी, एक तो आमदनी कर दी कम- ऊपर से दिया महंगाई का गम’। आज वाराणसी में कांग्रेस की एक प्रेसवार्ता में कुछ इस तरह की बातें सुनने को दिखाईं दी। 

*सिलेंडर हुआ हजार पार , महंगाई की लूट*
बीजेपी सरकार में हुई मंहगाई का आंकड़ा देते हुआ उन्होंने कहा लोग सुबह उठकर चाय बनाते हैं, तो पाते हैं कि गैस का सिलेंडर 1,000 रुपए के पार हो गया। जब खाना बनाते हैं, तो खाने का तेल 200 पार, दाल 200 रूपए पार। काम पे जाते वक्त स्कूटर - मोटर साईकल-कार में पेट्रोल डलवाते हैं, तो वो भी 100 रुपए पार , घर लौटते हुए फल, सब्जी, दूध, आटा लाते हैं, तो वहां भी महंगाई की लूट हैं। 

*बीजेपी ने जनता का नमक खा कर उसको ही किया महंगा* 
मोदी-योगी सरकारें जिस 'जनता का नमक' खाकर सत्ता के सिंहासन पर उसका नमक तक 'महंगा' कर दिया लोग सुकुन से एक चाय की प्याली भी नहीं पी सकते । साल 2014 में जो चाय  130 - 140 प्रति किलो मिलती थी, वह आज 400 से 500 रुपए प्रति किलो तक महंगी हो गयी ।

उन्होंने कहा दाल, चना, राजमा, टमाटर, प्याज़, सब्जी - हर खाने पीने की चीज़ गरीब की थाली से दूर होती जा रही है लगता है कि भाजपा की अहंकारी सत्ता में डायन महंगाई अब 'घर जमाई' बन गई है।  एक तरफ देश के लोग महंगाई की आग में झोंके जा रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा की संपत्ति 7 साल में 780 करोड़ से बढ़ 4850 करोड़ हो गई तथा भाजपा के मित्रों 'हम दो, हमारे दो' रोज 1000 करोड़ बढ़कर लाखों करोड़ पहुंच गए। भाजपा का मूल मंत्र है - 'पूंजीपतियों को सींचो, नौकरीपेशा-मध्यम वर्ग से खींचो'

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद रंजीत रंजनजी ने कहा कि आज मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है । जनता इस कमरतोड़ मंहगाई से त्रस्त है, जबकि भाजपा के हुक्मरानों के ऊपर इसका लेशमात्र भी शिकन नही है । 

गैस हुई महंगी 
घरेलू गैस-कमर्शियल गैस- पाईप्डगैस  (PNG)-CNG की कीमतों में भाजपा ने लगाई आग मोदी जी ने उज्जवला योजना के नाम खुद का कोरा प्रचार किया, तो दूसरी ओर 1000 रूपए का सिलेंडर करके योजना का बंटाधार किया। CAG रिपोर्ट ने बताया कि गरीब बहनें फिर से लकड़ी, कोयला व उपलों पर खाना बनाने को मजबूर हो गई हैं।