सार

यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया। मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में एक तांत्रिक ने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी के साथ बढ़ रहीं अपराधिक घटनाओं के बीच दुष्कर्म (rape) जैसी घटनाओं का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया। मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में एक तांत्रिक ने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित मां की तहरीर पर तांत्रिक और मासूम को तांत्रिक के पास ले जाने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुट गई है। वहीं, दुष्कर्म का आरोपी तांत्रिक घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। 

घर से निकलने के बाद वापस न लौटी मासूम, बेहोशी की हालत में जंगल में मिली
पूरा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित जानसठ कस्बे का है। पीड़ित मां ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी चार साल की बच्ची को रविवार सुबह आठ बजे घर से परिचित युवक ले गया था। काफी देर तक वापस न आने के बाद उसने अपनी बच्ची को तलाश करना शुरू किया। रविवार दोपहर बाद तक परिवार वालों को न तो युवक मिला और न ही बच्ची का कही पता चला था, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि रविवार शाम के समय पुलिस चौकी मीरापुर दलपत क्षेत्र के गांव के जंगल में पुलिस को चार साल बच्ची बेहोश और लावारिस अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली, बच्ची घायल भी थी। पुलिस ने बच्ची को मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। मां ने फोटो से अपनी बच्ची को पहचान की थी। 

मासूम को तांत्रिक के पास ले जाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मासूम के जंगल में मिलने के बाद उसकी मां ने उस युवक का नाम बताया जो मासूम को रविवार सुबह तांत्रिक के पास ले गया था। पीड़िता बच्ची की मां ने तांत्रिक सोनी  के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तांत्रिक को बच्ची सौंपने वाले युवक राजीव उर्फ टूटा को भी मुकदमे में शामिल करते हुए नामजद कराया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बच्ची को पहचान वाले तांत्रिक को सौंपने की बात भी कबूली है। 

घटना के बाद से फरार चल रहा आरोपी तांत्रिक
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी तांत्रिक सोनी फरार है, जबकि दूसरा आरोपी राजीव पुलिस हिरासत में है। आरोपी तांत्रिक को पकड़ने के लिए उसके भाई व रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उनसे पूछताछ कर रही है और लगातार तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उधर, बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है। परिवार के लोगों का कहना है कि बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ एक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।