सार

यूपी पीसीएस 2021 में गाजियाबाद के दरोगा की बेटी ने 31वीं रैक हासिल की है। जिसमें उनको एसडीएम के पद पर तैनाती हुई है। खास बात तो यह है कि उनका यह पहला प्रयास था लेकिन तैयारी बीटेक की पढ़ाई के समय से ही शुरू कर दिया था।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश लोग सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट 19 अक्टूबर को जारी कर दिया है। जिसमें से कुल 627 उम्मीदवार परीक्षा में सफल घोषित किए गए है। खास बात तो यह है कि फाइनल सूची में महिलाओं का भी दबदबा रहा है। वहीं यूपी के गाजियाबाद जिले में तैनात एक दरोगा का एसडीएम पद के लिए चयन किया गया है। उनकी बेटी ने 31वीं रैक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन कर दिया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस पद को पाने के लिए उनका यह पहला प्रयास ही था।

बीटेक के दौरान ही शुरू कर दी थी पीसीएस की तैयारी
गाजियाबाद में तैनात दरोगा की बेटी चित्रा निरवाल ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा में 31वीं रैंक प्राप्त की है। चित्रा ने यह कामयाबी अपने पहले ही प्रयास में पाई है। इस कामयाबी से उनके पिता और परिवार के लोग बेहद खुश हैं। दरअसल चित्रा के पिता बरन सिंह वर्तमान में शहर की महापौर आशा शर्मा की सुरक्षा में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि चित्रा ने सुल्तानपुर जिले से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसी दौरान ही चित्रा ने पीसीएस की तैयारी शुरू कर दी थी। उसके बाद मेरठ में रहकर पूरी तरह परीक्षा की तैयारियों में जुटी रही और टाइम टेबल बनाकर नियमित पढ़ाई के बल पर ही चित्रा ने पहले ही प्रयास में 31वीं रैंक पाने में कामयाबी हासिल की है। 

तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से बना ली थी दूरी
एसडीएम पद पर तैनाती चित्रा ने बिना कोचिंग के प्राप्त की है। उन्होंने इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री, वीडियो तथा एनसीईआरटी की किताबों का नियमित अध्ययन किया। इसके अलावा अखबार और करंट अफेयर्स की मैगजीन पढ़ने की आदत को अपने डेली रूटीन में शामिल किया। तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहीं। चित्रा का कहना है कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पक्का इरादा और परिवार का सहयोग बहुत मायने रखता है। अगर आपके पास यह है तो बाधा आपको हरा नहीं सकती है और आप किसी भी मुश्किल का सामना कर सकते हैं। चित्रा की कामयाबी से गौरवान्वित उनके पिता को ग्रामवासी एवं अन्य लोग फोन कर लगातार बधाई दे रहे हैं। महापौर आशा शर्मा ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अयोध्या दीपोत्सव: पीएम मोदी के आगमन पर रामलला को पहनाई जाएंगी ये खास पोशाक

रामनगरी में छठे दीपोत्सव की तैयारियां हुई शुरू, जानिए 16 लाख दीपकों को जलाने के साथ और क्या होगा खास

8 देश 120 कलाकार और 20 हजार वालटिंयर एक दिन में लगाएंगे 17 लाख दीये, 23 को दुनिया देखेगी अयोध्या का दीपोत्सव

छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए रामनगरी में कहां जलेगा पहला दीपक