सार
गाजियाबाद जनपद में स्थानीय लोगों ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर लोगों ने यह कदम उठाया। छापेमारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया।
गाजियाबाद: जनपद के विजय निगर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रॉसिंग सोसाइटी में कई जगहों पर चोरी छिपे स्पा सेंटर का संचालन हो रहा है। स्पा सेंटर की आड़ में माहौल को खराब किया जा रहा है। कई बार स्थानीय लोगों ने इसको बारे थाने से लेकर एसपी तक शिकायत की है। हालांकि महीनों गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने व्यापारियों के साथ खुद ही 2 अक्टूबर की रात में यहां पर छापेमारी की। छापेमारी में कई कपल्स को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया। इसी के साथ कुछ सामान भी वहां से बरामद हुआ है।
कई जगहों पर चोरी-छिपे हो रहा स्पा सेंटर का संचालन
व्यापारियों के द्वारा बताया गया कि क्रॉसिंग सोसाइटी में कई जगह पर स्पा सेंटर का संचालन चोरी-छिपे से हो रहा है। यहां रहने वाली महिलाओं को इसको लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ व्यापार पर भी इसकी वजह से फर्क पड़ता है। थाने में भी इसको लेकर शिकायत की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। एसपी सिटी को भी मामले की जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद मजबूर होकर व्यापारियों ने खुद ही छापेमारी की। स्थानीय लोगों की छापेमारी की बाद पुलिस को सूचना दी गई। चौकी नजदीक होने के बावजूद पुलिस काफी देरी से वहां पर पहुंची। इस बीच आधा दर्जन कपल वहां से भागने में भी कामयाब हो गए। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में ही यह काम फलफूल रहा है।
व्यापारियों के सामने बेबस नजर आई महिला संचालक
स्पा सेंटर में जब स्थानीय लोगों ने छापेमारी की तो महिला संचालक ने इसका विरोध किया। इस बीच काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। व्यापारियों की नाराजगी के बाद महिला बेबस नजर आई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को दिया और सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में कोई भी उच्च अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। सभी के द्वारा बस यही कहा जा रहा है कि मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कई बार शिकायत के बावजूद कोई भी एक्शन न होने का जवाब किसी के भी पास में नहीं है।