सार
यूपी के गाज़ियाबाद में एक ज्वेलर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ज्वेलर ने आरोपित दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित का कहना है कि उसके साथ एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का बताकर धोखाधड़ी की है।
गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरूनगर स्थित एक ज्वेलर से एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस में बताकर विश्वास जीतकर 1.51 लाख रुपये के जेवर खरीद लिए। पैसे मांगने पर आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में पीड़ित ज्वेलर ने आरोपित दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा ममाला
दरअसल इस मामले पर नेहरूनगर निवासी रणदीप का कहना है कि "उनकी पिछले कई सालों से नेहरूनगर में न्यू राजा ज्वेलर्स आफ रावल पिंडी के नाम से दुकान है। उनके पास फरीदाबाद निवासी चेतन चौधरी अपनी पत्नी डोली के साथ आया और दो तीन बार जेवर खरीदकर ले गया। चेतन ने अपने को दिल्ली पुलिस से बताते हुए आइकार्ड भी दिखाया और वो पिछले कई बार से आता रहता था। जिससे दुकान वाले को उस पर विश्वास हो गया था। इसी के चलते आरोपी ने करीब 1.50 लाख रूपये की ज्वैलरी उसकी दुकान से ले ली और पैसै देने के टाइम उसने कहा कि वो पर्स घर भूल गया है और कहा कि बाद में पैसे दे जायेगा।"
दुकानदार ने लयागा ये आरोप
इस पूरे मामले को लेकर दुकानदार आरोप है कि "पैसे मांगने पर पहले तो वह टरकाता रहा और बाद में जान से मारने की धमकी दे डाली। सिहानी गेट थाना प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।" इस तरह की खबर आने का बाद भी यूपी में चोरी, लूट की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही हैा आए दिन इस तरह की वारदात होती रहती है।
लखनऊ: झाड़ियों में मिले मासूम के कपड़े, जानिए बदला लेने के लिए बच्ची को कैसी दी गई दर्दनाक मौत