सार

गाजियाबाद में पार्क में खेलने रहे एक 10 साल के बच्चे को पिटबुल ने अपना शिकार बनाया है। बच्चे के पिता ने बताया कि घायल हुए बच्चे को 150 टीके लगें हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान सवा लाख का खर्चा आया है। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पिटबुल कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है। इससे पहले राजनगर एक्सटेंशन से भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। हाल ही के कई दिनों में पिटबुल कुत्ते के काटने से हुई मौत और हमले की खबरें सामने आई है। इसी कड़ी में संजय नगर सेक्टर 23 में एक बच्चे को पिटबुल द्वारा काटने की घटना सामने आई है। ए ब्लॉक निवासी सचिन त्यागी के 10 वर्षीय बच्चे को पिटबुल ने बेरहमी से काटा है। इस घटना के दौरान बच्चा पार्क में खेल रहा था। 

पिटबुल ने 10 साल के बच्चे पर किया हमला
10 साल के बच्चे को इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी के बाद बच्चे की जान बचाई जा सकी है। बताया जा रहा है कि बच्चे को डेढ़ सौ टांके लगे हैं। बच्चे के पिता ने डायल 112 पर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। गुरुवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पता चला कि कुत्ते के मालिक ललित त्यागी ने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। ललित त्यागी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा है। बच्चे के पिता का कहना कि बच्चे के इलाज में सवा लाख रुपए का खर्चा आया है।

इस तरह की घटनाएं पहले भी आ चुकी हैं सामने
इससे पहले भी राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी लिफ्ट से महिला कुत्ते को लेकर जा रही थी। इस दौरान पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था। इस घटना के बाद महिला ने असंवेदना दिखाते हुए कुत्ते को लेकर लिफ्ट से निकल गई। जबकि बच्चा उसके सामने दर्द से कराह रहा था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। बच्चे के पिता ने बताया कि जब उन्हें अपने बेटे से लिफ्ट में हुई घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने महिला से इस बारे में पूछा था। इस दौरान पालतू कुत्ते को टहला रही महिला जवाब न देते हुए अपने फ्लैट में चली गई। 

गाजियाबाद के बाद नोएडा की लिफ्ट में कुत्ते के हमले का वीडियो वायरल, डिलीवरी बॉय को जर्मन शेफर्ड ने काटा