सार
पकड़े गए तीनों युवक कम उम्र के साथ ही शिक्षित भी हैं।पुलिस ने गिरफ्तार इन आरोपियों के पास से अवैध असलाह सहित घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है।
गाजियाबाद (Uttar Pradesh)। लोनी थाना क्षेत्र में 28 जनवरी को हुई दुकानदार शावेज की हत्या का मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक शावेज की हत्या महज 50 रुपये के खुले सिक्के को लेकर हुए विवाद में हुई थी। हत्यारोपियों ने फोन कर शावेज को बुलाया था और इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी थी।
इस तरह मार दी थी गोली
28 जनवरी की रात आदिल ने शावेज को फोन करके बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। घटना में आदिल सुमित अभय, बादल और सुमित शामिल थे। इनमें से तीन युवक आदिल, सुमित और अभय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार इन आरोपियों के पास से अवैध असलहा सहित घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है।
ये रही हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक आदिल और शादाब की दुकानें आसपास ही हैं। शादाब ने आदिल से 50 रुपये खुले मांगे, जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आदिल और उसके दोस्त की शावेज के साथ हाथापाई हो गई। इसी बात से आहत आदिल ने अपने दोस्तों को बुलाकर शादाब से दोबारा मारपीट की, जिसमे शादाब ओर शावेज ने आदिल और उसके दोस्तो की फिर से पिटाई कर दी। दो बार हुई मारपीट की घटना में पिटने के बाद बदला लेने के लिए आरोपी आदिल ने अपने 2 अन्य साथी सुमित और बादल को बुला लिया।
कम उम्र के हैं आरोपी, करते हैं पढ़ाई
पकड़े गए तीनों युवक कम उम्र के साथ ही शिक्षित भी हैं। जहां आदिल आईटीआई का छात्र है, वहीं सुमित पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा है। अभय 12वीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।