सार
यूपी के जिले गाजियाबाद में घर के बाहर धूप में बैठी महिला को हथियारबंद बदमाश ने दिनदहाड़े लूट लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दूसरी ओर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल एक महिला को गन दिखाकर उनसे लूटपाट कर फरार हो जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो लोनी के अंकुर विहार चौकी क्षेत्र में गोकुलधाम सोसाइटी के बाहर का है। यहां महिला दिन में धूप में बैठी थी और तभी अचानक बाइक पर सवार दो लोग आए और महिला से लूटपाट कर फरार हो गए। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक महिला की तरफ बढ़ने के साथ-साथ हाथ में गन दिखाकर डराने के इरादे से उनके करीब पहुंच जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लूट का वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में बंदूक दिखाकर बदमाश ने महिला को गोली मारने की धमकी दी थी। उसके इरादे को देख महिला डर गई और चेन व हाथ से सोने का कड़ा लूटकर फरार हो जाता है। इसके अलावा वीडियो में यह भी दिख रहा है कि वहां पास में ही एक लड़का स्कूटी पर बैठा था लेकिन अचानक इस बदमास की हरकत को देख वह स्कूटी से उतर जाता है। इतना ही नहीं बदमाश कुछ पल के लिए उस लड़के के पास भी जाता है मगर फिर वह दौड़कर भाग जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाश का दूसरा साथी कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था और दोनों इसी मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
दूसरी ओर यह वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बेख़ौफ़ आपराधिक तत्व उप्र में एनकाउंटरवाली सरकार के रूतबे का ही सरेआम एनकाउंटर कर रहे हैं। जिस समय महिला के साथ लूट हुई है उस समय मौके पर कोई भी घर का सदस्य मौजूद नहीं था। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों समेत महिला ने पुलिस को दी। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही बदमाशों की पहचान
दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर महिला गीता के साथ हुई लूट से बहुत सहम गई है। वह इस मामले को लेकर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। युवक से मोबाइल लूटने की शिकायत भी की है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय का कहना है कि महिला की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल की भी जांच की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।