सार

कानपुर के चौबेपुर स्टेशन के पास मवेशी टकराने से मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए जिससे ट्रैक उखड़ गया। जिसकी वजह से कानपुर फर्रुखाबाद रेल रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और आवागमन बाधित हो गया है। स्टेशन पर रूट नंबर फर्स्ट पर यह हादसा हुआ।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के पास चौबेपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलावर की सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। कानपुर-फर्रुखाबाद रूट से मथुरा जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। मंगलवार की सुबह पांच बजे हादसा होने से बच गया। मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। इस हादसे का मुख्य कारण मवेशी से टकराना बताया जा रहा है। इस घटना की वजह से कई ट्रेनें रेलवे ट्रैक पर खड़ी है साथ ही ट्रैक खाली होने का हो रहा इंतजार कर रही है।

मवेशी के फसने से हुआ हादसा
कानपुर-फर्रुखाबाद रुट पर कई ट्रेनें बाधित हो गई। मंधना स्टेशन पर कासगंज पैसेंजर व चौबेपुर स्टेशन पर छपरा एक्सप्रेस 2 घंटे से खड़ी है। मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा होते बच गया। मथुरा जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे चौबेपुर स्टेशन के पास बेपटरी हो गए। इसकी सूचना सेक्शन इंजीनियर जहीर खान को दी गई। मौके पर पहुंचे जहीर खान ने दोनों तरफ कासन लेकर ट्रेनों को रोका गया। डिरेल होने की वजह से रूट बाधित होने के कारण एक ट्रेन बर्रराजपुर स्टेशन के वही अन्य ट्रेनों को मंधना स्टेशन के पास खड़ा किया गया है। हादसे की वजह मालगाड़ी इंजन में मवेशी फसने से हुआ है।

कुछ डिब्बों का टूटा ब्रेक शू
चौबेपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल होने की वजह से कुछ डिब्बों के ब्रेक शू टूटकर नीचे गिर गए। मालगाड़ी को सुरक्षित ले जाने के प्रयास में चालक पांच सौ मीटर तक का रेल रूट खराब हो गया। जिसे ठीक करने का कार्य शुरू किया गया है। मवेशी टकराने से मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए जिससे ट्रैक उखड़ गया। हादसे के बाद कानपुर फर्रुखाबाद रेल रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और आवागमन बाधित हो गया है। यह हादसा स्टेशन पर रूट नंबर फर्स्ट पर हुआ है। 

कानपुर में नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर एक बच्चे की मां से करवाया निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

अमरोहा में कुदरत की आफत ने तीन मजदूरो का हमेशा के लिए सुलाया, सात गंभीर रूप से घायल

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला