सार
गोरखपुर में अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ा कदम उठाया। इस कदम के तहत पूर्व सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बीच सभी को जागरुक करने की अपील हुई।
रजत भट्ट
गोरखपुर: डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ विपिन टांडा के द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए विकास भवन में पूर्व सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें पूर्व सेवानिवृत सैनिकों से अपने क्षेत्र के युवाओं/छात्रों को जागरूक करते हुए उनसे शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी। साथ ही साथ इस अग्निवीर योजना के तहत की जाने वाली भर्तियो के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में बताते हुए सेवानिवृत्त सैनिकों से विचार विमार्श किया गया। उनके द्वारा दिये गये सुझावों का आदान प्रदान किया गया। इस बैठक के दौरान सभी सेवानिवृत्त सैनिको द्वारा भारत सरकार की अग्निवीर योजना का सर्मथन करते हुए सेना में भर्ती होने वाले सभी इच्छुक प्रतिभागियो को अपने गाँव मोहल्ले एवं क्षेत्र में इस संबंध में जागरूक करने की प्रतिबध्ता दिखाई गई ।
एलआईयू को भी लगाया गया गोपनीय जांच में
आपको पता दें अग्निपथ योजना को लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी कड़ी में बीते दिनों गोरखपुर में भी इसका विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि प्रशासन के तरफ से भी लगातार तैयारी कर रहे उन छात्रों से संबंध साधने की कोशिश की जा रही है। एलआईयू और पुलिस गोपनीय जांच में भी लगी हुई हैं। वही एसएसपी विपिन ताडा ने कहा युवाओं से अपील है कि वह कोई भी ऐसी हरकत ना करें जिससे उनके ऊपर मुकदमा दर्ज हो। किसी भी तरह के सरकारी नौकरी में उनका यह उठाया कदम उनके लिए बाधक बने। वही कानून को हाथ लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
एसएसपी ने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश
एसएसपी ने थाने के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान और पार्षदों को भी कहें कि अपने एरिया के तैयारी कर रहे युवाओं को चिन्हित करें और उनसे बात करें। उनको समझाने की कोशिश करें और साथ ही साथ पुलिस भी उन युवाओं से संपर्क साधने की कोशिश करें। उन लोगों के संपर्क में रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करें।
UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना
UP Board 12 Result: राजधानी लखनऊ का सूखा हुआ खत्म, इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में स्वाति ने रखा मान