सार

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है। आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर नाखून से हमला किया है। इसी के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी पर प्लास्टर वाली कोहनी से हमला किया है। 

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि उसने पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया। मुर्तजा ने एक पुलिसकर्मी पर नाखून से हमला किया तो दूसरे पर प्लास्टर लगे हाथ से हमला किया है। मुर्तजा ने यह हमला पूछताछ के दौरान किया है। आरोपी की ओर से एटीएस इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी पर यह हमला किया गया है। 

मुर्तजा ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला 
गौरतलब है कि मुर्तजा ने पहले भी गोरखपुर मंदिर में भी पुलिसकर्मियों को ही निशाना बनाया था। जिसके बाद अब एटीएस के कार्यालय से यह घटना सामने आई है जहां से यह घटना सामने आई है। मुर्तजा ने प्लास्टर लगे हाथ की कोहनी से पुलिसकर्मी पर हमलावर हो गया जिसमें उसे चोट आई। ज्ञात हो कि मुर्तजा को लेकर परिवार की ओर से दावा किया जा रहा था कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इसी बीच उसने पूछताछ के दौरान उसने यह हमला पुलिसकर्मियों पर किया है। एटीएस हेडक्वार्टर में उससे पूछताछ हो रही है। आरोपी की रिमांड खत्म होने से पहले टीम का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब उससे हासिल कर लिए जाए। इसी बीच पुलिसकर्मियों पर हमले का यह मामला सामने आया है। 

पूछताछ में कई अहम जानकारियां आई सामने 
गौरतलब है कि यूपी एटीएस की टीम ने अभी तक 8 लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया है। यह सभी कट्टरपंथी बताए जा रहे हैं। वहीं कथिततौर पर यह भी सामने आ रहा है कि मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि उसने गोरखनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला क्यों किया। इस बीच पुलिस को यह भी पता चला है कि उसने अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन से अहम जानकारियों को क्यों डिलीट किया। एटीएस ने इस बीच आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम लगाने की तैयारी भी पूरी कर ली है। इसके बाद मामले की विवेचना एनआईए को सौंप दी जाएगी। 

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या