सार

यूपी के जौनपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब खेतासराय रेलवे क्रासिंग के पास एक सरकारी जीप रेलवे ट्रैक पर तेजी से भागती दिखी। जिस समय यह वाकया हुआ, उसम समय कई ट्रेनों के उधर से गुजरने का समय हो रहा था। आनन-फानन में उस ट्रैक से गुजरने वाली गाड़ियों को पहले ही स्टेशनों पर रोका गया।

जौनपुर (Uttar Pradesh). यूपी के जौनपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब खेतासराय रेलवे क्रासिंग के पास एक सरकारी जीप रेलवे ट्रैक पर तेजी से भागती दिखी। जिस समय यह वाकया हुआ, उसम समय कई ट्रेनों के उधर से गुजरने का समय हो रहा था। आनन-फानन में उस ट्रैक से गुजरने वाली गाड़ियों को पहले ही स्टेशनों पर रोका गया। ट्रैक पर दौड़नी वाली सरकारी जीप जिले के नगर मजिस्ट्रेट की थी। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास दीदारगंज क्रासिंग गेट नंबर-58 पर जौनपुर नगर मजिस्ट्रेट का चालक सरकारी जीप लेकर गुजर रहा था। इस दौरान अचानक उसने जीप को करीब 50 मीटर रेलवे ट्रेक पर दौड़ा दिया। रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थरों की आवाज से जब लोगों का ध्यान उधर गया तो रेलवे स्टेशन पर सूचना दी गई। रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। वहां जाने पर पता चला कि जीप रेलवे पटरी में बुरी तरह से फंस गई थी। उसी दौरान कई ट्रेनों के गुजरने का समय भी हो रहा था। दुर्घटना की आशंका से रेल महकमें में हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर ने आनन-फानन मामले की जानकारी महकमें के उच्चाधिकारियों को दी।

पहले ही स्टेशनों पर रोकी गईं ट्रेनें 
खबर मिलते ही सियालदह एक्सप्रेस को शाहगंज जंक्शन, एक मालगाड़ी को खेतासराय रेलवे स्टेशन व बरेली एक्सप्रेस को जौनपुर जंक्शन पर ही रोक दिया गया। रेलवे पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय और विभागीय कर्मियों की मदद से जीप को रेल पटरी से हटाया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। 

रेलवे पुलिस का क्या है कहना
आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि चालक ने किन परिस्थितियों में ट्रैक पर जीप दौड़ाई, इसकी जांच की जा रही है। रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकत गैरकानूनी है। जांच के बाद चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।