सार

सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तिनापुर में अपना पहला रात्रि विश्राम करेंगे। मखदूमपुर में गंगा की आरती करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक और अधिकारी भी शामिल होंगे।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । योगी सरकार 27 जनवरी से पांच दिवसीय गंगा यात्रा शुरू करेगी। इस यात्रा की शुरुआत सीएम करेंगे। इस यात्रा का समापन बलिया में होगा। यहां, साधु-संत, कलाकार, पर्यावरण प्रेमी समेत लाखों लोग शामिल होंगे। यह यात्रा पश्चिमी यूपी से गंगा किनारे के 26 जिलों से गुजरेगी, जो 1025 किमी. की दूरी तय करेगी।

सीएम का पहला रात्रि विश्राम
सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तिनापुर में अपना पहला रात्रि विश्राम करेंगे। मखदूमपुर में गंगा की आरती करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक और अधिकारी भी शामिल होंगे।

मंत्री, विधायक गांवों रात्रि विश्राम करेंगे
28 जनवरी को मुख्यमंत्री गणमुक्तेश्वर जाएंगे। यहां वे पूजा-अर्चना करने के बाद गंगा यात्रा के अगले पड़ाव अमरोहा निकल जाएंगे। यहां भी जनसभा होगी। इसके बाद बुलंदशहर में नरौरा के वशीघाट में उनका रात्रि विश्राम होगा। यात्रा कानपुर से होकर गुजरेगी और 31 जनवरी को पांचवें दिन बलिया में समाप्त होगी। यात्रा में 26 जिले और 1,026 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। उत्तर प्रदेश के मंत्री और विधायक इस अवधि के दौरान गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे।