सार
20 मई को जानकी नवमी के उत्सव पर माता सीता के मंदिर की स्थापना की जाएगी। इसमें प्रत्येक व्यक्ति से तीन तरीके का सहयोग लिया जाएगा। तन से मन से धन से,धन से एक रुपए और एक ईंट श्रद्धालुओं से दिया जाएगा मन से भारतीय संसद में मातृ शक्ति का सम्मान बड़े, सहयोग में श्रद्धालु मंदिर निर्माण में श्रमदान कर सकता है।
अयोध्या (Uttar Pradesh) । तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य जी के नेतृत्व में अयोध्या में माता सीता के भव्य मंदिर की स्थापना होगी। इसके लिए 20 मई को जानकी नवमी के दिन सीता मंदिर के लिए नींव का पूजन किया जाएगा। इसके लिए हर व्यक्ति से एक रुपए और एक ईंट का सहयोग लिया जाएगा।
तपस्वी छावनी की जमीन पर बनेगी मंदिर
सीता मंदिर तपस्वी छावनी के मंदिर की ही जमीन पर स्थापित होगा, जो पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के अंदर है। जगत गुरु परमहंस दास ने बताया कि सवा दो लाख वर्ग फुट जमीन पर माता सीता के मंदिर की स्थापना होगी।
एक रुपए और एक ईट ही दे सकते हैं सहयोग
जगतगुरु परमहंस दास ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण के लिए कोई बहुत बड़ा सहयोग किसी से नहीं लिया जाएगा। लेकिन, यह आस्था और धर्म का बात है, लोगों को इससे जोड़ने के लिए प्रति व्यक्ति एक रुपए और एक ईट का सहयोग लिया जाएगा। यह मंदिर महिला सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा।
इन तीन तरीके से कर सकते हैं सहयोग
20 मई को जानकी नवमी के उत्सव पर माता सीता के मंदिर की स्थापना की जाएगी। इसमें प्रत्येक व्यक्ति से तीन तरीके का सहयोग लिया जाएगा। तन से मन से धन से,धन से एक रुपए और एक ईंट श्रद्धालुओं से दिया जाएगा मन से भारतीय संसद में मातृ शक्ति का सम्मान बड़े, सहयोग में श्रद्धालु मंदिर निर्माण में श्रमदान कर सकता है।