सार

यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक नवजात बच्ची भीषण ठण्ड में मां-बाप ने झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस को बच्ची कपड़ों में लिपटी मिली थी। जिसके बाद SHO की पत्नी ने नवजात बच्ची को अपना दूध पिलाते हुए मिशाल की है। 

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से अमानवीय मामला सामने आया है। बता दें कि भीषण ठण्ड में एक मां-बाप ने अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को बच्ची कपड़ों में लिपटी मिली। इस दौरान नवजात की ठण्ड और भूख से हालत खराब थी। जिसके बाद एक एसएचो की पत्नी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए नवजात को अपना दूध पिलाया। जिसके बाद नवजात की हालत में सुधार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नॉलेज पार्क एरिया में 20 दिसंबर को झाड़ियों के बीच एक बच्ची मिली थी।

SHO की पत्नी ने कराया ब्रेस्ट फीडिंग
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस नवजात को लेकर थाने चली आई। ठण्ड और भूख की वजह से बच्ची रो रही थी। तभी SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बच्ची को अपना दूध पिलाकर उसकी जान बचाई। SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया कि शारदा हॉस्पिटल के पास झाड़ियों में किसी ने नवजात बच्ची को फेंक दिया था। बच्ची काफी भूखी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कोई व्यक्ति मासूम बच्चे के साथ ऐसा कर सकता है। 

अस्पताल मे किया जा रहा बच्ची का इलाज
ज्योति सिंह ने कहा कि अगर बच्चों को पालने में किसी को कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो उसे ऐसे फेंकने की बजाय किसी सेफ जगह जैसे अनाथालय या फिर NGO में दे दे। जिससे कि बच्चे की सही देखभाल हो सके। वहीं पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची के माता-पिता का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर फिलहाल उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि नवजात बच्ची को कड़ाके की ठंड में झाड़ियों में किसने छोड़ा इसकी भी जांच की जा रही है। वहीं SHO की पत्नी की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। 

नोएडा एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़ कई फीट नीचे गिरी बस, गहरी खाई में गिरने से 1 की मौत व 15 गंभीर रूप से घायल