सार
यूपी के जिले मथुरा में एक महिला एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास की जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। महिला की शिकायत पर सीओ ने स्थानीय थानेदार को जरूरी कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
मथुरा: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए है, जहां अपने ही सगे संबंधियों द्वारा परेशान किए जाने पर लोग एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर सुसाइड करने की कोशिश करते है। ऐसा ही एक मामला यूपी के मथुरा जिले से सामने आया है। शहर की महिला ने एसएसपी दफ्तर के बाहर पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे रोक लिया गया। महिला की शिकायत सुनने के बाद हर संभव मदद और समस्या का समाधान करने का आश्वसन भी दिया। एसएसपी कार्यालय के बाहर महिला को खुद आग लगाते हुए देखकर आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों ने आत्मदाह करने से रोका।
ससुर और पति महिला को कर रहे परेशान
जानकारी के अनुसार यह महिला शहर के बलदेव थाना क्षेत्र की रहने वाली है। इस इलाके में रहने वाली डोली नामक की महिला को उसके ससुर और पति द्वारा परेशान किया जा रहा था। इतना ही नहीं उसको घर से निकाल दिया गया था। इसी से परेशान होकर पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय के बाहर पुहंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ऐसा कुछ नहीं हो पाया जैसा महिला सोचकर आई थी। साथ ही पुलिस ने हर प्रकार की मदद करने की बात कही है।
पुलिस ने तीनों लोगों को लिया हिरासत में
इस मामले को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे, मैं दफ्तर में नहीं था। उनका कहना है कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दूसरी ओर सीओ संदीप मीणा ने कहा कि डोली नाम की एक महिला को उसके ससुर और पति द्वारा परेशान किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया। पूरे मामले को देखते हुए अधिकारियों ने कहा कि थानाध्यक्ष को जरूरी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जा रहा है।