सार
यूपी के हरदोई जिले में एक युवक को चोर समझकर खंबे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने पीड़ित को दबंगों के चुंगल से मुक्त करवाया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरसत में ले लिया है।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गांव के ही एक युवक को चोर समझ कर उसे खंबे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को आजाद करवाया। इस घटमा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। यह घटना संडीला कोतवाली क्षेत्र के गांव महसोना की है।
आरोपियों ने बच्चा चोर बताकर युवक को खंबे से बांधकर पीटा
बताया जा रहा है कि महसोना गांव निवासी कैलाश मौर्य खाना खाने के बाद रात में गांव में ही टहल रहे थे। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कैलाश चीख-चीखकर लोगों को बताते रहे कि वह चोर नहीं हैं लेकिन किसी ने उनकी बातों पर गौर नहीं किया। इसके बाद कैलाश को घर के खंबे से बांधकर पिटाई कर दी गई और रात भर युवक को बंधक बनाए रखा। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को दबंगों से मुक्त करवाया।
एसपी ने बताया प्रेम-प्रसंग का मामला
कोतवाल दिलेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित कैलाश मौर्या की शिकायत कते आधार पर गांव के ही रामसिंह, सर्वेश कुमार और कल्लू गद्दी के खिलाफ मारपीट करने की एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित युवक को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कैलाश और आरोपियों के बीच पहले से मनमुटाव चल रहा था। इसीलिए आरोपियों ने कैलाश को सबक सिखाने के लिए उसे बच्चा चोर बताकर गांव में अफवाह फैला दी। वहीं उप निरीक्षक प्रमोद कुमार दुबे को मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं एसपी हरदोई राजेश दिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक प्रेम प्रसंग के चलते घर में दाखिल हुआ था। पकड़े जाने पर परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी।
ठगी पीड़ित परिवारों ने जमकर किया प्रदर्शन, डीएम और एसपी से मुकदमा दर्ज कर पैसा वापस करवाने की मांग