ठगी पीड़ित परिवारों ने जमकर किया प्रदर्शन, डीएम और एसपी से मुकदमा दर्ज कर पैसा वापस करवाने की मांग
यूपी के हरदोई में ठगी से पीड़ित परिवारों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम और एसपी से मुकदमा दर्ज कर पैसा वापस करवाने की भी मांग की गई। लोगों की जमकर नाराजगी वहां देखने को मिली।
हरदोई: ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कई कंपनियों की ठगी को लेकर शिकायत की है। कई कंपनियों द्वारा जमाकर्ताओं से ठगी की गई है, और उनका रुपया वापस नहीं हो रहा है। इस को लेकर संयोजक मदनलाल के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया है। पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट के अधिकारी को सौंपा है। जिसमें उन्होंने सहारा इंडिया परिवार, पर्ल्स, कल्पतरू, साईं प्रकाश, समृद्ध जीवन, अनंत निधि, टोगो, बाइक बोट व अन्य ठग कंपनियों द्वारा जनपद के हजारों जमाकर्ताओं से ठगी की गई है। संयोजक मदन लाल ने ज्ञापन के माध्यम से ठगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है, और कहा कि जनपद में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 बड्स एक्ट व यूपीपीआईडी एक्ट 2016 के तहत पीड़ितों का भुगतान कराया जाए। इसके साथ ही ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के संयोजक ने कहा कि अगर हजारों जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं होता है तो इस स्थिति में सत्याग्रह किया जाएगा। संयोजक मदन लाल ने दर्जनों पदाधिकारियों के साथ एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा है।
संयोजक व दर्जनों पदाधिकारियों ने सलंग्न आवेदन पत्रों का अवलोकन करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि संबंधित थाना अधिकारी को निर्देशित कर ठगों के विरुद्ध धोखाधड़ी, ठगी व गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करें, और यूपी शासन के 12 नवंबर 2021 की संलग्न छायाप्रति की अधिसूचना के अनुसार ठगी पीड़ित आवेदकों के आवेदन स्वीकार कर भुगतान कराने की मांग की है। संयोजक मदन लाल ने कहा कि अगर ठगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।