सार

बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सपा बीजेपी के विधायक दिग्विजय नारायण चौबे को भी अपने खेमे में लाने की कोशिश में है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले नेता अपना घर (पार्टी) बदल रहे हैं। वहीं, राजनीतिक पार्टियां भी वोटों के समीकरण के अनुसार नेताओं को साधने में जुटी हैं। इसी क्रम में खबर है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निकाले गए बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे (छोटे बेटे विधायक विनय शंकर तिवारी और बड़े बेटे व पूर्व सांसद कुशल तिवारी) रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 

हाथी (बसपा का चुनाव चिह्न) से उतारे गए विनय शंकर और कुशल तिवारी को सपा की साइकिल (चुनाव चिह्न) की सवारी कितनी रास आती है यह तो चुनाव के नतीजे बताएंगे। बहरहाल दोनों नेताओं को शामिल कराकर सपा पूर्वांचल के ब्राह्मण वोट अपने पक्ष में करने की कोशिश में है। सपा बीजेपी के विधायक दिग्विजय नारायण चौबे को भी अपने खेमे में लाने की कोशिश में है। 

बदल सकते हैं पूर्वांचल के समीकरण 
बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल योगी सरकार को ब्राह्मण विरोधी के तौर पर स्थापित करने में जुटे हैं। ब्राह्मण बनाम ठाकुर की राजनीति के बीच हरिशंकर तिवारी परिवार के सपा में जाने से पूर्वांचल के समीकरण बदल सकते हैं। यह इलाका ब्राह्मण बहुल माना जाता है। हरिशंकर तिवारी को पूर्वांचल में ब्राह्मणों के बड़े नेता के रूप में गिना जाता है। 

हरिशंकर को कहा जाता है बाहुबलियों का गुरु
गौरतलब है कि हरिशंकर तिवारी को उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों का गुरु कहा जाता है। उनके नक्शे कदम पर चलकर मुख्तार अंसारी और ब्रजेश सिंह जैसे बाहुबलियों ने राजनीति में कदम रखा था। हरिशंकर और वीरेंद्र प्रताप शाही के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने यूपी में ठाकुर बनाम ब्राह्मण का रंग भरा था। हरिशंकर तिवारी की पहचान ब्राह्मणों के बाहुबली नेता के तौर पर है। 

80 के दशक में राजनीति में धनबल और बाहुबल के जनक के तौर पर स्थापित हरिशंकर तिवारी की तूती बोलती थी। 1985 में हरिशंकर चिल्लूपार से विधायक बने। वह 1989, 91, 93, 96 और 2002 में यहीं से जीते। इसी सीट के दम पर हरिशंकर राज्य के मंत्री बने। 2007 के चुनाव में राजेश त्रिपाठी ने बीएसपी के टिकट पर लड़ते हुए उन्हें हरा दिया। 2017 के चुनाव में बीएसपी के टिकट पर मैदान में उतरे हरिशंकर के बेटे विनय शंकर ने चिल्लूपार में जीत दर्ज की थी।

 

ये भी पढ़ें

Saryu Nahar National Project: PM मोदी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- कुछ लोगों की प्राथमिकता केवल फीता काटना

दिसम्बर में ही जारी होगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची, 100 से अधिक नाम हो सकते हैं शामिल

विपक्षी दलों ने नहीं ली रुचि, 40 सालों तक रुकी रही परियोजना- सीएम योगी