सार

जब श्मशान में विंग कमांडर की पार्थिव शरीर पर साथी सैनिकों ने उनकी कैप रख दी। इसी बीच शहीद के 9 साल के बेटे अविराज वह कैप उठाई और सिर पर पहनते हुए पिता को सैल्यूट किया। इसके बाद शहीद की पत्नी कामिनी सिंह ने यह कैप बेटे के सिर से उठाकर अपनी 12 साल की बेटी आराध्या के सिर पर रख दी।

आगरा (उत्तर प्रदेश). तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat)  के साथ जान गंवाने वाले यूपी आगरा के शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (wing commander prithvi singh chauhan) आज शनिवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गए। इस वीर सपूत का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सरन नगर में हुआ। लेकिन जब शहीद पिता तो उनके बच्चों ने श्रद्धांजलि दी तो वहां पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। चाहकर भी कोई अपने आंसू नहीं रोक सका। 

बच्चों ने दी ऐसी श्रद्धांजलि..देखने वालों का फट गया कलेजा...
इस अंतिम विदाई के दौरान सबसे सबसे मार्मिक पल उस दौरान था जब श्मशान में विंग कमांडर की पार्थिव शरीर पर साथी सैनिकों ने उनकी कैप रख दी। इसी बीच शहीद के 9 साल के बेटे अविराज वह कैप उठाई और सिर पर पहनते हुए पिता को सैल्यूट किया। इसके बाद शहीद की पत्नी कामिनी सिंह ने यह कैप बेटे के सिर से उठाकर अपनी 12 साल की बेटी आराध्या के सिर पर रख दी। जहां बेटी ने भी कैप पहन पाा को आखिरी सलाम किया। जिसी किसी ने यह भावुक पल और सीन देखा तो उनका कलेजा फट गया।

परिवार के इकलौते बेटे थे विंग कमांडर पृथ्वी
बता दें कि विंग कमांडर के पिता सुरेंद्र सिंह बेकरी का बिजनेस करते हैं। पृथ्वी सिंह चौहान अपने पिता के इकलौते बेटे थे। वह चार बहनों के अकेले भाई थे, बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिवार में जहां मातम पसरा हुआ है तो उनके आगरा शहर के लोगों को अपने वीर सपूत की शहादत पर गर्व है।   

बचपन में देखा था आर्मी में जाने का सपना
पृथ्वी बचपन से ही आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहते थे और उन्होंने बचपन में ही तय किया था कि वह एक आर्मी अफसर बनकर देश की सेवा करेंगे। तभी तो उन्होंने  कक्षा 6वीं में उन्होंने रीवा के सैनिक स्कूल में एडमिशल लिया था। जहां उन्होंने साल 2000 में एयरफोर्स ज्वॉइन किया था। विंग कमांडर की एयरफोर्स में पहली पोस्टिंग हैदराबाद में हुई थी। उन्होंने कई शहरों में रहकर देश की सेवा की। कुछ दिनों पहले ही उनकी तैनाती कोयंबटूर के पास स्थित एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी।

यह भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन विग कमांडर कुलदीप: पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि, फिर चिता के सामने सास से लिपट बिलखती रही

यह भी पढ़ें-शौर्य थी जिनकी पहचान..ऐसे शूरवीर Brigadier Lkhwinder Singh भी शहीद, 3 दिन पहले ही मिली थी शानदार खुशखबरी

यह भी पढ़ें-Himachal के सपूत Vivek kumar भी शहीद, बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट की थी तैयारी..उससे पहले आ गई शहादत की खबर

बच्चों को टॉफियां तक बांटते थे Bipin Rawat, बॉडीगार्ड ने सुनाए किस्से..बताया कितने जिंदादिल थे देश के पहले CDS