सार

ट्रकों में लगी आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं तो टायर फटने की आवाज भी दूर तक सुनाई दी, जिससे कोई बचाने का साहस नहीं दिखा पाया।
 

अमेठी (Uttar Pradesh) गिट्टी लदे ट्रक आपस में भिड़ गए, जिससे दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रक के चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि ट्रक का ड्राइवर और खलासी सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका के साथ लगी आग के कारण चालक की चीख तक नहीं सुनाई दी। यह हादसा आज फुरसतगंज थाना क्षेत्र में हुई।  

इस तरह हुआ हादसा, सहमे लोग
सुबह गिट्टी लदे ट्रक आपस में टकरा गई। इससे देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई। ट्रक का खलासी करन बाहर निकल आया, लेकिन ड्राइवर राजेश (55) वर्ष निवासी थाना अजगैन जनपद उन्नाव फंस गया। इससे वो जिंदा जल गया। ट्रकों में लगी आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं तो टायर फटने की आवाज भी दूर तक सुनाई दी, जिससे कोई बचाने का साहस नहीं दिखा पाया।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फुरसतगंज राजीव सिंह ने फायर विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्राला का ड्राइवर जिंदा जल चुका था। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। 

जेसीबी से हटवाया ट्रक, तब रास्ता हुआ खाली
आग पर काबू पाने के बाद फुरसतगंज प्रभारी ने जेसीबी के माध्यम से ट्राला को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल कराया। साथ ही जिंदा जल चुके राजेश के परिवार और ट्रक मालिक को सूचना दी। मौत की सूचना मिलने पर मृतक चालक के घर में कोहराम मचा हुआ है।