सार
यूपी के कई जिलों में गुरुवार को हुई तेज बारिश की वजह से अलग अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ क्षेत्र में 7, महोबा में 3, भदोही में 2 और वाराणसी में एक व्यक्ति की मौत हुई।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के कई जिलों में गुरुवार को हुई तेज बारिश की वजह से अलग अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ क्षेत्र में 7, महोबा में 3, भदोही में 2 और वाराणसी में एक व्यक्ति की मौत हुई। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है, जिसे देखते हुए लखनऊ, अमेठी, अयोध्या और उन्नाव में 12वीं तक के सभी स्कूल 27 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा रायबरेली में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा रायबरेली जिले के फुर्सतगंज 89.6 मिमी बारिश हुई, जबकि दूसरे नंबर पर 45.4 मिमी बारिश के साथ लखनऊ रहा। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यवस्त हो गया। विभाग ने अगले 48 घंटे तक मानसूनी टर्फ का जोर बने रहने से पूरे उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है।
इस कारण हो रही इतनी बारिश
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया, पूर्वी उत्तर प्रदेश के पास से मानसून की सक्रिय हुई टर्फ लाइन के कारण बुधवार रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा। गुरुवार सुबह से मानसूनी हवाओं के पूरे प्रदेश में छा जाने से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आई है।