सार

हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की हत्या में बदमाशों ने मुंगेर की बनी.32 बोर के पिस्टल का इस्तेमाल किया था। घटना के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक खून बहने से मौत हुई है। बदमाशों ने नाक पर करीब से गोली मारी थी। वहीं, लखनऊ के एडिशनल पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के मुताबिक इस हिंदूवादी नेता की हत्या में बदमाशों ने मुंगेर की बनी .32 बोर के पिस्टल का इस्तेमाल किया था। घटनास्थल से मृतक रंजीत बच्चन के दो मोबाइल बरामद हुए हैं। साइबर सेल की एक टीम मोबाइल डेटा खंगालने में लगी है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
 
पहली पत्नी से था विवाद
जांच में ये बात सामने आ रही है गोरखपुर में अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन का पहली से विवाद चल रहा है। 
एडिशनल पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के मुताबिक, मृतक रंजीत बच्चन के खिलाफ गोरखपुर जिले में एक एफआईआर भी दर्ज है। पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल में जुटी है। इसके लिए कुल आठ टीमे लगी हैं।

चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
डिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की हत्या में बदमाशों ने मुंगेर की बनी.32 बोर के पिस्टल का इस्तेमाल किया था। घटना के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। चौकी इंचार्ज (परिवर्तन चौक) संदीप तिवारी समेत परिवर्तन चौक के पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी पर लापरवाही पर कार्रवाई की गई है।

इस तरह हुई थी वारदात
घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है। रंजीत बच्चन अपने मौसेरा भाई आदित्य श्रीवास्तव के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब वह ग्लोब पार्क से निकल रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। इस वारदात में मौसेरा भाई आदित्य भी घायल हुआ है। जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।